24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम के झाम से जूझता शहर, जिम्मेदार मौन, एक किमी. क्रॉस करने में लग रहे 25-30 मिनट

जाम के झाम से जूझता शहर, जिम्मेदार मौन, एक किमी. क्रॉस करने में लग रहे 25-30 मिनट

less than 1 minute read
Google source verification
jam ke jham se jujhata satna shahar

jam ke jham se jujhata satna shahar

सतना। शहर की समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वाहनों का दबाव सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। वहीं बेतरतीब निर्माण कार्य समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं। इसका परिणाम है कि शहर के हर हिस्से में जाम के हालात बन रहे हैं। पिक ऑवर में शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति दिखाई देती है।

ऐसा ही नजारा सोमवार को सर्किट हाउस चौराहे पर दिखाई दिया। दोपहर के वक्त वाहनों के दबाव के चलते जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रेंगते नजर आए। आलम यह रहा कि सिविल लाइन चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे को पार करने में वाहन चालकों को 25-30 मिनट का समय लग रहा था।

हर कोई परेशान
सर्किट हाउस चौराहे से जुडऩे वाले हर मार्ग पर सोमवार को हालात खराब दिख रहे थे। रीवा रोड, स्टेशन रोड, ओवर ब्रिज व मुख्त्यारगंज रोड पर वाहन फंसे नजर आ रहे थे। वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो रही थी। सड़क पर चलने वाला हर कोई परेशान था। लोग यहां-वहां से निकलते नजर आए।

रोज की समस्या...
जाम की समस्या शहर के लिए कोई नई नहीं। दो दिन पहले अस्पताल चौराहे के पास जाम लगा था। जयस्तंभ चौक व कृष्णनगर रोड पर कब जाम लग जाए, कोई कह नहीं सकता। बस स्टैंड के पास बिड़ला रोड पर भी ऐसी ही स्थिति आए दिन बनी रहती है।