29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janani Express: रेफरल सेवा के वाहनों में न दवा न उपकरण, गंदगी से संक्रमण का खतरा

चौंकाने वाली सच्चाई: नोडल अधिकारी व अन्य जिम्मेदार साधे हैं चुप्पी

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Sep 08, 2019

janani express yojana: No drugs vehicles Not Equipment Janani Vehicle

janani express yojana: No drugs vehicles Not Equipment Janani Vehicle

सतना। जिले में दौड़ रहे रेफरल वाहनों के संचालन में जमकर गड़बड़ी की जा रही है। वाहनों में आवश्यक दवा, उपकरण तो दूर स्ट्रेचर तक नहीं होते हैं। फ्यूमीगेशन तो दूर साफ-सफाई भी नहीं की जाती है। इससे पीडि़तों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी ही स्थिति शनिवार की दोपहर पत्रिका पड़ताल में सामने आई। जिला अस्पताल परिसर में खड़े रेफरल सेवा के वाहनों में आवश्यक प्राथमिक सुविधाएं नहीं थीं।

नहीं होती साफ-सफाई
ठेका कंपनी द्वारा रेफरल सेवा के वाहनों का संचालन मनमाने ढंग से किया जा रहा है। प्रोटोकॉल को धता बताते हुए फ्यूमीगेशन तो दूर साफ-सफाई तक नहीं कराई जा रही है। इससे संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता है। महकमे के जिम्मेदारों को ठेका कंपनी की मनमानी की जानकारी है पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वाहनों में सुविधाएं भी नहीं
रेफरल सेवा के वाहन जननी एक्सप्रेस में पार्टीशन सुविधा, चालक के पीछे पर्दे, वाहनों में नंबर, दो चालक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां, दक्ष स्टाफ, फोल्डिंग स्ट्रेचर सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है। जबकि, कंपनी को नए 108 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं।

सत्यापन के नाम खानापूर्ति
रेफरल सेवा वाहनों के संचालन में की जा रही लापरवाही की जानकारी सीएमएचओ, डीएचओ, नोडल अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों को भी है। स्वास्थ्य अधिकारियों के औचक निरीक्षण में भी हकीक त सामने आ चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वाहनों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है।

108 एम्बुलेंस
- समय- शाम 5 बजे
- स्थान-जिला अस्पताल
- स्थिति- साफ-सफाई नहीं, संक्रमण का खतरा

जननी एक्स. वाहन
- समय-दोपहर 1 बजे
- स्थान-जिला अस्पताल
- स्थिति: साफ-सफाई नहीं, सीट भी टूटी
- जिले में संचालित वाहन
- 108 एम्बुलेस 17
- जननी एक्सप्रेस 18

वाहनों का नियमित सत्यापन कराया जा रहा है। मरीजों को परेशानी हो रही है तो औचक जायजा लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अशोक कुमार अवधिया सीएमएचओ

Story Loader