
Jeep collision killed bike rider
सतना. घर से मजदूरी करने निकले बाइक सवार मजदूरों को जीप चालक ने टक्कर मार दी। मंगलवार की सुबह मैहर- कटनी मार्ग पर हुई इस घटना में एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक समेत एक रिक्शा चालक घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकद्मा कायम करते हुए मामेल की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, कृपाली कुशवाहा पुत्र बालेराम (55) निवासी खेरवासानी हाल बेरमा अपने साथी अंजनी रजक पुत्र विश्राम रजक (28) के साथ काम पर निकला था। जब दोनों सुबह करीब पौने 8 बजे कटनी मार्ग में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी जीप आरजे 21 टीए 2104 के चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक से टकराने के बाद जीप चालक ने एक रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान घायल हुए बाइक सवारों समेत रिक्शा चालक को सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया। जहां से कृपाली को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। 10.48 बजे जिला अस्पताल आने पर डॉक्टरों ने कृपाली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल अंंजनी के रिश्तेदार कैलाश रजक पुत्र कादूलाल की रिपोर्ट आइपीसी ककी धारा 279, 337 के तहत मामला कायम किया था। अब घायल की मृत्यु के बाद प्रकरण में धारा बढ़ाते हुए कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Sept 2019 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
