1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karela Benefit: करेले की खेती से लखपति बन रहे मैहर के किसान

Karela Benefits: स्वाद में कड़वी लेकिन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है करेला। औषधीय गुणों से भरपुर करेला जितना आपके सेहत के लिए लाभकारी है उतना ही आपकी आर्थिक स्थिती को मजबूत करने में सहायक साबित हो सकता है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Avantika Pandey

Jul 11, 2025

Karela Benefits

Karela Benefits (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Karela Benefits: स्वाद में कड़वी लेकिन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है करेला। औषधीय गुणों से भरपुर करेला जितना आपके सेहत के लिए लाभकारी है उतना ही आपकी आर्थिक स्थिती को मजबूत करने में सहायक साबित हो सकता है। देवी धाम और सीमेंट फैक्ट्री के लिए प्रसिद्ध एमपी का मैहर जिला आज देश का सबसे अच्छा करेला उत्पादक जिला बन गया है। यहां के लोगों ने पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाया है, जो उन्हें जबरदस्त फायदा पहुंचा रहा है।

12 गांवों के किसान करते है करेले की खेती

जानकारी के मुताबिक, मैहर में लगभग 12 गांवों के 2 हजार से ज्यादा किसान करेले की खेती करते हैं। इनमें बेरमा, धतूरा, कुसेड़ी, भरौली, घुंवारा, मतवारा, हिनौता कलां, बेल्हा, परसवाड़ा, नई दिल्ली, मनौरा गांव शामिल है। यहां लगभग कई एकड़ में करेले की खेती की जाती है। इसका जबरदस्त फायदा किसानों को मिल रहा है।

कम खर्च में लाखों का फायदा

किसानों के मुताबिक, एक एकड़ खेत में करेला उगाने में करीब 20 हजार का खर्च आता है, जो 2 महिने में तैयार हो जाती है। वहीं किसानों को इससे लाखों का मुनाफा होता है। गांव के लोगों को ट्रांसपोर्टेशन पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता क्योंकि गांव के ज्यादातर किसानों की सब्जियां पास से ही निकले नेशनल हाईवे 30 के किनारे ही बिक जाती है। वहीं ये करेले देश में मौजूद कई बड़ी मंडियों में भी थोक के भाव बिकने जाती है।

सेहत के लिए फायदेमंद है करेला