
khuleaam nakal satna news hindi : video viral
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर अंतर्गत एक निजी कॉलेज डंके की चोट में खुलेआम नकल करा रहा है। फिर भी शासन प्रशासन मामले से अनजान बना हुआ है। बताया गया कि कलेक्टर कार्यालय से महज 200 की दूरी पर यह महाविद्यालय संचालित हो रहा है। जहां चल रही स्नातक कक्षाओं की परीक्षा के दौरान नकल का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा हैं। सूत्रों की मानें तो महर्षि विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त इस महाविद्यालय में संचालक परीक्षार्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए मोटी रकम वसूलता है। इसलिए खुलेआम नकल कराई जा रही है।
क्या है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर में एक निजी महाविद्यालय संचालित होता है। जो इन दिनों नकल के लिए बदनाम हो गया है। यहां विभिन्न परीक्षाओं में खुलेआम नकल होती है।शुक्रवार को दोपहर कुछ इसी तरह हो रहा था। तभी किसी ने इसकी भनक मीडिया को दे दी। कुछ देर बाद नकल की ये बात हवा की तरह फैली।
परीक्षार्थी अचकचा गए
मीडिया के कैमरे जब यहां पहुंचे तो परीक्षार्थी अचकचा गए। परीक्षा कक्ष में तैनात पर्यवेक्षकों ने पहले तो फोटोग्राफी करने से मना किया। लेकिन बाद में वे यहां पड़े नकल के पर्चे और किताबें समेटने में जुट गए। कहते है कि इस महाविद्यालय का नाम सतना डिग्री कॉलेज है। जो वर्षों पुराने सरकारी कॉलेज को बदनाम कर रहा है।
Published on:
13 Jul 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
