सावधान! शहर में सक्रिय है ठगों की गैंग, व्यवसायी की मां के सोने के कंगन ठग ले गए बदमाश
सतना। शहर कोतवाली इलाके में गुरुवार की दोपहर दो ठग सक्रिय रहे। एक व्यवसायी के यहां मौका नहीं मिला तो दूसरे के घर जाकर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। व्यवसायी की मां के सोने के कंगन ठगों ने चमकाने के बहाने उतरवाए और लेकर चलते बने। इस दौरान घर में मौजूद महिलाएं समझ ही नहीं पाईं कि क्या हुआ है? कुछ देर बाद जब समझे तो सभी दंग रह गए। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
ये है मामला
देवी मोहल्ला पन्नीलाल चौक निवासी व्यवसायी राजीव सोई पुत्र विजय कुमार सोई ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उनके घर दो व्यक्ति पहुंचे थे। जो गहने चमकाने के बहाने उनकी मां के 40 ग्राम सोने के कंगल ठग ले गए। घटना के वक्त राजीव की मां और छोटे भाई की पत्नी घर पर मौजूद थे।
पहले से ही ठगों की फोटो वायरल
जब ठगों के बारे में पता लगाया तो सोशल मीडिया में पहले से ही ठगों की फोटो वायरल थी। यह जानकारी सामने आई कि सब्जी मण्डी के पास रहने वाले एक व्यवसायी के घर भी यही बदमाश गए थे। लेकिन वहां घटना करने का मौका नहीं मिल सका। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी ठगों की तलाश शुरू कर दी है।