15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्ञान-विज्ञान का अनूठा संगम लाला रामस्वरूप जीडी एंड संस पंचांग

वर्ष 2020 के लिए यह पंचांग कैलेंडर नए कलेवर और आकर्षक प्रिटिंग के साथ

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 01, 2020

Lala Ramswaroop GD and Sons almanac, a unique confluence of knowledge

Lala Ramswaroop GD and Sons almanac, a unique confluence of knowledge

सतना. हर धर्म से जुड़े महत्वपूर्ण त्यौहार, व्रत की जानकारी, संस्कार, शिक्षा सहित जीवन के महत्वपूर्ण पलों को शुभ फ लदायी बनाते सटीक शुभ मुहूर्त, तिथियां व नक्षत्रों कीे सटीक गणना, भविष्य का आईना दिखाते राशिफ ल, कुंडली मिलान, ग्रह नक्षत्र की दशा। यानी पंचाग की बारीक से बारीक खूबी को समेटे लाला रामस्वरूप जी डी एंड संस पंचाग वर्ष 2020 में और भी खूबियां लेकर आया है। इसमें रेलवे का नया टाइम टेबल, आयकर विवरणी से जुड़ी अनेक जानकारी के साथ ही राशिफ ल के अनुसार पूरी दुनिया पर पडऩे वाले प्रभावों की जानकारी व सटीक भविष्यवाणी जो सही सिद्ध हुई पंचांग में समाहित की गई है। अपनी इन्हीं खूबियों के चलते जबलपुर से प्रकाशित लाला रामस्वरूप जी डी एंड संस पंचांग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों मे भी भारतीय परिवारों की पहली पसंद बना हुआ है। कैलेंडर में शासकीय ऐच्छिक अवकाश की एक-एक जानकारी दी गई है। विषय विशेषज्ञों, भविष्य वक्ताओं की निगरानी मे तैयार किया गया यह पंचांग उपभोक्ताओं की विश्वसनीयता पर लगातार खरा उतरा है। लाला रामस्वरूप जी डी एंड संस के अग्रवाल बंधुओं ने पंचांग कैलेंडर के बारे में बताया गया कि वर्ष 2020 के लिए यह पंचांग कैलेंडर नए कलेवर और आकर्षक प्रिटिंग के साथ बाजार मे आ चुका है।