26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश: गोहत्या के शक में सतना में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, दूसरा आईसीयू में

मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमगार गांव की घटना, घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृत गौवंश और कटे सिर मिले. दोनों पक्षों पर मुकदमा कायम

4 min read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

May 19, 2018

lynching in Satna Madhya pradesh

lynching in Satna Madhya pradesh

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार आधी रात गोहत्या के संदेह में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य युवक गंभीर है। पिटाई के बाद गांव वाले दोनों को सडक़ किनारे पटक गए। पुलिस के पहुंचने तक 45 वर्षीय रियाज उर्फ राका मृत पाया गया। घायल शकील (33) को जबलपुर में भर्ती कराया गया है, वह फिलहाल कोमा में है। पुलिस ने इन्हीं दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। मामला जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के अमगार गांव का है।

ये है मामला

पोस्टमार्टम के बाद मृतक रियाज का शव उसका भाई लेकर घर पहुंचा। उसके दो बेटियां और एक बेटा पिता का शव देखकर बिलखते रहे। घायल शकील ड्राइवरी करता है। उधर रीवा आइजी उमेश जोगा ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृत गौवंश और कटे सिर मिले हैं। दोनों का घटना से क्या संबंध है, इसकी जांच चल रही है। जांच टीम गठित कर दी गई है। एसपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि दोनों पक्षों पर मुकदमा कायम किया है।

साथी भीड़ देख भाग निकले

पुलिस ने बताया, कैमोर की ओर से गांव लौट रहे दो ग्रामीणों ने कुछ लोगों को खदान के पास मवेशियों के साथ देखा। इन्होंने गोहत्या की सूचना गांव वालों को दी। गांव वालों ने खदान के पास मिले रियाज और शकील को घेरा और पीट-पीटकर मरणासन्न हालत में छोड़ गए। रात करीब 3 बजे किसी ग्रामीण ने डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस नहीं आने पर डायल 100 टीम घायलों को लेकर मैहर अस्पताल पहुंची। इसमें रियाज की जान जा चुकी थी।

शकील जबलपुर रेफर

शकील को पहले सतना और फिर जबलपुर रेफर कर दिया गया। शकील की पत्नी सन्नू बानो ने पत्रिका को बताया कि वे बाइक से गुरुवार रात भदनपुर के लिए निकले थे। पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति का कहना था कि घटना स्थल पर राका और शकील के कई साथी भी मौजूद रहे, जो भीड़ देख भाग निकले। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार की अल सुबह मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कुछ संदेहियों को हिरासत में भी लिया गया है। सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर एसपी राजेश हिंगणकर, एसडीओपी अरविंद तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। इधर घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाने एएसपी आरएस प्रजापति भी मैहर में डटे रहे।

भाड़ा लाने का बोलकर निकले थे
मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर के आईसीयू में भर्ती घायल शकील की पत्नी सन्नू बनो ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में सुबह जानकारी लगी। उसके बाद सुबह सतना और वहां से जबलपुर शिफ्ट किया गया। वे गुरुवार रात बाइक से भदनपुर जाने का बोल कर निकले थे। वह यह भी कह रहे थे कि किसी से गाड़ी का भाड़ा लेना है। भर्ती शकील फिलहाल हैं। उनके पूरे शरीर में चोट है। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे हैं, जिसमें 6 वर्षीय बालक और 7 वर्षीय बालिका है। शकील के परिवार के बाकी सदस्य दूसरे शहरों में रहते हैं। वह पत्नी के साथ मैहर में रहते हैं। पिकअप वाहन में ड्राइवरी से परिवार का पालन पोषण होता है। चार पहिया चलाने का काम रोजाना की मजदूरी के हिसाब से करते हैं, कभी सवारी गाड़ी मिलने पर चला लेते हैं। छोटा भाई अफरोज सऊदी में काम करता है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
सुबह करीब साढ़े 4 बजे थाना प्रभारी बदेरा राजेंद्र पाठक को खबर मिली। उन्होंने एसडीओपी मैहर अरविंद तिवारी और एसपी राजेश हिंगणकर को सूचना दी। शुरुआती तथ्य के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा कायम किया है। अमगार निवासी पवन सिंह गोड़ पुत्र जागेश्वर गोड़ की रिपोर्ट पर धारा 4/9 मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 4/10, 8/11 मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी रियाज उर्फ राका पुत्र नत्थू, शकी पुत्र मकबूल स्माइल समेत चार अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। घायल शकील की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 110/18 में आइपीसी की धारा 307, 34 के तहत चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। इस प्रकरण में रियाज की मौत के बाद हत्या की धारा 302 बढ़ाई जाएगी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

परिवार दहशत में
इस घटना के बाद परिवार दहशत में है। मृतक रियाज उर्फ राका के परिजनों ने कैमरा देखते ही घटना के संबंध में बोलने से मना कर दिया। मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। मृतक का भाई इमरान उर्फ गुल्ला शव लेकर घर पहुंचा तो बेटियां पिता को पुकारते हुए दहाड़ मारकर रोने लगी।

तीन मवेशी मौके पर मिले
पुलिस का कहना है, घटनास्थल से तीन मवेशी बरामद किए गए हैं। इनमें एक के गले में धारदार हथियार से घाव किया गया था। जबकि दो का मांस आरोपी काट चुके थे। इसे जब्त किया गया है। मौके पर कई धारदार हथियार भी मिले हैं।

दोनों पक्षों की आेर से प्रकरण दर्ज किया है। कुछ संदेही पकड़ लिए गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।
राजेश हिंगणकर, एसपी

ये भी पढ़ें

image