8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी वुमेंस ने किया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा

बनाया वीडियों और लोगों से की घर पर रहने की अपील

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Apr 25, 2020

 Made videos and appealed to people to stay at home

Made videos and appealed to people to stay at home

सतना. भारतीय सिंधु सभा की महिलाविंग ने अब शहरवासियों को जागरूक करने की अनोखी पहल की है। जीं महिला सदस्यों ने शुक्रवार को एक वीडियों बनाया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। सबसे पहले इस वीडियों में उन्होंने सतना के पुलिस अधिकारियों और जिला अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की । इसके बाद सभी मेंबर्स ने एक एक स्लोगन को हाथ में पकड़ कर कोरोना बीमारी से संबंधित बीमारी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके बाद सभी से घर पर रहने की सलाह दी। व सफाई कर्मियों, पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और डाक्टर जैसे कर्मवीरों की प्रशंसा कर इनके कार्यों की सहयोग करने की अपील की। इस वीडियों को राखी होतचंदनी, सिमरन होतचंदनी, कशिश नागदेव, बबिता गंगवानी, नीतू आहूजा, ज्योति मनवानी, सीमा सुखदानी, पायल केशवानी, शोभा आर्तनी, संगीता खिलवानी, कोमल गंगवानी, दीपिका हरवानी ने बनाया है। साथ ही वे सभी इसे वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप, इंस्ट्राग्राम, मैसेंजर, वाट्सएप स्टेट्स पर शेयर किया। जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।