10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्यप्रदेश: हवन के बाद पुष्प विसर्जन करने गए चार भाई नदी में डूबे, तीन की मौत, एक गंभीर

हर वर्ष बलि लेती है ये सोन नदी, जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री रामवती यादव के घर में टूटा दुखों का पहाड़

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh three people died in Son river madhya pradesh

Madhya Pradesh three people died in Son river madhya pradesh

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला स्थित सोन नदी में एक भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां तीन भाइयों की मौत हो गई है वहीं एक भांजा गंभीर है। बताया गया कि सीधी वार्ड क्रमांक-३ से जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री रामवती यादव पति राजेंद्र यादव के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर गए थे। जिनके घर में दो दिन पहले धवन का कार्यक्रम रखा गया था। जहां सभी रिस्तेदार एकत्र होकर सोन नदी में पुष्प विसर्जन करने गए थे। विसर्जन करते समय चार बच्चे नदी में डूब गए।

घाट में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में डूब रहे बच्चों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि तीन की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना की सूचना रामपुर नैकिन पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम लिए अस्पताल भेजकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

three people died in
son river
madhya pradesh" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/08/0_1_2923343-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे भितरी निवासी राजेंद्र यादव के घर के सभी सदस्य सोन नदी में पुष्प विसर्जन (चौथी छुड़ाने) गए हुए थे। कार्यक्रम के बाद सोन नदी में नहाने के लिए जैसे ही दोनों बेटे एवं दो भांजे उतरे तो गहरे पानी में डूब गए। आनन-फानन में बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन एक की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दो बच्चों की रामपुर नैकिन अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत नाजुक बानी हुई है।

जिलेभर में शोक की लहर
बता दें कि, जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेत्री रामवती यादव के दो बच्चे और एक बच्ची थी। बच्ची की पहले ही शादी हो चुकी थी। सिर्फ दो बच्चे थे जो सोन नदी में हादसे का शिकार हो गए। दोनों चिराग बुझने के बाद पूरे जिले में शोक की लहर है। ऐसी ह्रदय विदारक घटना से सभी लोग स्तब्ध हो गए। शोकाकुल परिवार को भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इतनी दुखद: घटना में साहस एवं संबल प्रदान करें ऐसा लोग कह रहे है।

इनकी हुई मौत
पुलिस ने बताया कि सोन नदी में डूबने से आकाश पिता राजेन्द्र यादव 17 वर्ष निवासी भितरी, आशीष पिता राजेन्द्र यादव 18 वर्ष निवासी भितरी, सचिन यादव पिता उमेश यादव 12 वर्ष निवासी तमरी थाना लौर जिला रीवा की मौत हो चुकी है। जबकि रवि यादव पिता उमेश यादव15 वर्ष निवासी तमरी थाना लौर जिला रीवा को अस्पताल में इलाज चल रहा है।