
Sidhi news
सीधी. जिले में विगत करीब एक माह के दौरान तीन चरणों में आए तेज अंधड़ के कारण विद्युत कंपनी को भारी नुकशान उठाना पड़ा है। तेज अंधड़ के कारण जिले में करीब चार सैकड़ा से अधिक पोल टूटकर गिर गए तो करीब एक हजार से अधिक स्थानों मे एलटी लाइन की केविलें छतिग्रस्त हुई हैं। अंधड़ की इस मार से विद्युत कंपनी अभी तक नहीं उबर पाई है। लाइन मरम्मतीकरण का कार्य अभी भी जारी है। विद्युत अधिकारियों की माने तो अंधड़ के कारण पोल टूटने एवं विद्युल केविल के छतिग्रस्त होने से करीब १६ लाख रूपए से भी अधिक का कंपनी को नुकशान हुआ है। ग्रामीण अंचलों में तत्कालिक व्यवस्था बनाकर विद्युत सप्लाई बहाल किए जाने का कार्य किया गया है, जबकि मरम्मतीकरण कार्य अभी जारी है।
लाइनों में गिरे पेड़ों से ज्यादा नुकसान
विभागीय सूत्रों की माने तो विद्युत कंपनी को सर्वाधिक नुकसान विद्युत पोल एवं लाइनों में पेंड़ों के गिरने की वजह से हुआ है। विद्युत लाइन एवं विद्युत पोलों में भारी भरकम पेंड़ गिर जाने से पोल टूटकर गिर गए, जहां अब नए सिरे से पोल लगाने का कार्य करना पड़ रहा है। अंधड़ का सर्वाधिक प्रभाव 11 हजार केव्ही लाइन व एलटी लाइन पर पड़ा है।
नई लाइनों में हुआ ज्यादा नुकसान
जिले में तीन चरणों मेंं आए तेज अंधड़ के कारण ज्यादातर नुकसान विगत तीन वर्षों के दौरान विद्युत कंपनी द्वारा खड़ी की विद्युत लाइन को हुआ है। अंधड़ में नए पोल व नई लाइन ज्यादा प्रभावित हुई है, जबकि पुराने पोल व पुरानी लाइनों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इसका कारण यह माना जा रहा है कि बीते वर्षों में जो नई लाइन तैयार की गई है, उसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ, जिसकी वजह से अंधड़ के कारण पोल उखड़ कर गिर गए। वहीं केविल लाइन भी छतिग्रस्त हुई।
अभी भी चल रहा मरम्मतीकरण
जिले में तेज अंधड़ के कारण काफी नुकसान हुआ है, चार सैकड़ा से अधिक पोल पूरे जिले में गिर गए, जिनके लिए नए सिरे से कार्य करना पड़ रहा है, इसमें करीब 16 लाख से अधिक का नुकसान विद्युत कंपनी को हुआ है। ग्रामीण अंचलों में अभी भी मरम्मतीकरण का कार्य चल रहा है।
आरपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, मप्रपूक्षेविविकं लिमिटेड, सीधी
Published on:
07 Jun 2018 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
