17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु पूर्णिमा पर मैहर में उमड़ी भक्तों की आस्था, एक लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

वाहनों की पार्किंग रही अनियंत्रित, रामपुर रोड रहा दिनभर जाम, वीआईपी गेट से दर्शनार्थियों को कराना पड़ा दर्शन, रसूखदारों ने भी जमकर लिया वीआईपी दर्शन का लाभ।

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Jul 09, 2017

maihar sharda temple

maihar sharda temple


सतना। गुरु पूर्णिमा पर मां शारदा मंदिर पर दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह 6 बजे से ही दर्शनार्थियों तांता लग गया। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से शारदा धाम पहुंचे दर्शनार्थी जयकारा लगाते हुए काफिले के शक्ल में मंदिर पहुंचे। रविवार को करीब एक लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने दर्शन-पूजन किया।

दर्शनार्थियों ने यहां बैरियर बंधा होते हुए सीढ़ी मार्ग तथा रोपवे ट्राली से दर्शन का लाभ प्राप्त किया। भीड़ को नियंत्रित करने में शारदा प्रबंध समिति कर्मचारियों को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी।

इमरजेंसी द्वार खोला गया
दर्शनार्थियों की भीड़ देखते हुए मंदिर तृतीय राउंड ऊपरी तल पर इमरजेंसी द्वार दर्शनार्थी दर्शन के लिए खोला गया। मंदिर पर वीआईपी गेट से सामान्य दर्शनार्थियों को यथाशीघ्र भेजने का काम हुआ। ताकि जल्दी से जल्दी दर्शन का लाभ प्राप्त कर दर्शनार्थी नीचे उतर जाएं और ऊपरी तल पर भीड़ होने से बचा जा सके। स्वास्थ्य लिहाज से सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ.आरएन पांडेय, डॉ. वीके गौतम की पूरी टीम मुस्तैद रही।

पुरुषों के बीच घंटों धक्का-मुक्की
अलग-अलग कतारें न होने की वजह से महिलाओं को बच्चों समेत पुरुषों के बीच घंटों धक्का-मुक्की करना पड़ा। वहीं, भीड-भाड़ तथा धक्का-मुक्की के बीच करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं के लेडीज पर्स, कान के झुमके, पायल और दूसरे स्वर्ण आभूषण टूटकर जमीन पर गिरा तथा उसे भीड़ ने कुचल दिया।

कर्मचारियों की मशक्कत
कुछ पुरूष पर्स और लेडीज पर्स में आवश्यक कागजातों के तहत बैंक एटीएम, आधार कार्ड आईडी आदि की उद्घोषणा में समिति कर्मचारियों को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी। इधर, सत्संग भवन में मंदिर पुजारी देवी प्रसाद पांडेय का हजारों दर्शनार्थियों ने चरण वंदन करके आशिर्वाद प्राप्त किया और गुरू पूजन के माध्यम से यश-कीर्ति की कामना की।

भीड़ रही अनियंत्रित
गुरू पूर्णिमा पर पुलिस की बहुत ही कम तैनाती रही। जिसकी वजह से बैरियर बंधे पर नगर सैनिकों को मोर्चा संभालना पड़ा। मुख्य रूप से वाहनों को प्रवेश कराने में कोई नियंत्रण नहीं रहा। भारी संख्या में वाहन के बैरियर बंधे से प्रवेश कराने की वजह से रामपुर रोड तथा मेला क्षेत्र के अलग-अलग रोड, सार्वजनिक स्थान पट गया वहीं दिनभर जाम की समस्या बनी रही। दर्शनार्थियों ने जाम में रेंगते हुए दर्शन का लाभ प्राप्त किया।


बेरतरीब पार्किंग से दर्शनार्थी हलकान
वाहनों बेरतरीब पार्किंग की वजह से दर्शनार्थी हलाकान हुए। पुलिस की तैनाती न होने से प्रसाद दुकानदारों की चांदी रही। मनमानी तरीके से वाहनों को दुकानों के समक्ष पार्किंग करवाया जिसकी वजह से आम रास्ता पूरी तरह अवरूद्ध रहा। पैदल दर्शनार्थियों का आवागमन दिनभर प्रभावित रहा। हाल के दिनों में बैरियर बंधे पर जन प्रतिनिधि के वाहन को प्रवेश कराने के मामले में पुलिस की बहस के बाद गुरू पूर्णिमा को पुलिस की मेला में तैनाती संख्या नगण्य के बराबर दर्ज की गई।

दिनभर चले वीआईपी दर्शन

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें

पुलिस ने दिनभर वीआईपी दर्शन करवाया। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी तथा जन प्रतिनिधियों ने रसूख का लाभ उठाते हुए नाते-रिश्तेदारों समेत दामोदर रोपवे से नि:शुल्क दर्शन किया। मंदिर परिसर में समिति की ओर से तैनात सुरक्षा कर्मी पर भेदभाव का आरोप लगा। आरोप था कि सुरक्षा कर्मी जहां कुछ पंडित विद्वानों से पांच से 10 रुपये प्राप्त कर वीआईपी गेट से दर्शन का दिनभर छूट देता रहा वहीं सामान्य यात्रियों को इस द्वार से आवागमन रोके रहा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग