अलग-अलग कतारें न होने की वजह से महिलाओं को बच्चों समेत पुरुषों के बीच घंटों धक्का-मुक्की करना पड़ा। वहीं, भीड-भाड़ तथा धक्का-मुक्की के बीच करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं के लेडीज पर्स, कान के झुमके, पायल और दूसरे स्वर्ण आभूषण टूटकर जमीन पर गिरा तथा उसे भीड़ ने कुचल दिया।