MLA Car Accident- एमपी के एक विधायक के साथ बड़ा हादसा हुआ है।
MLA Car Accident- एमपी के एक विधायक के साथ बड़ा हादसा हुआ है। सतना में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। विधायक के वाहन का यहां लवडेल स्कूल के सामने एक्सीडेंट हुआ। सतना में उनकी कार को एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
मध्यप्रदेश के तेंदूखेड़ा विधानसभा से विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल सड़क हादसे के शिकार हो गए। उनकी कार को पीछे से एक अन्य वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ। विधायक विश्वनाथ पटेल और कार सवार अन्य सभी लोग बाल बाल बच गए।
सतना के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि विधायक अपने गुरु नेपाली बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जा रहे थे। पीछे से उनकी गाड़ी को एक बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मारी।
विधायक की कार भोपाल पासिंग है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर विधायक तेंदूखेड़ा की प्लेट लगी थी जिसे देख पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कह रही है।