12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रकूट मेला: मंदाकिनी तट से लेकर कामदगिरी पहाड़ ड्रोन की रडार में, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

मंदाकिनी तट पर दीपदान के लिए पहुंचेगे 50 लाख भक्त, पांच दिवसीय चित्रकूट अमस्या मेला आज से, जिला प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर बनाई नजर, 8 जोन में 16 सौ पुलिसकर्मी तैनात।

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Oct 28, 2016

Chitrakoot Mela

Chitrakoot Mela


सतना।
कार्तिक मास की अमावस्या पर मंदाकिनी तट में दीप-दान करने के लिए लाखों भक्त भगवान राम की कर्मस्थली चित्रकूट पहुंचेगे। दीपावली पर धर्म नगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय मेला लगता है। जिसकी शुरूआत धनतेरस शुक्रवार की सुबह से हो गई। जिला प्रशासन का अनुमान है कि मप्र-उप्र को मिलाकर 50 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे।


ऐहतियातन दोनों राज्यों की पुलिस पहली बार वॉकी-टॉकी एक ही फ्रीक्वेंसी पर काम करेगी। श्रद्धालु की सुविधा के लिहाज से ये पहला प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं सात जिले के 16 सौ पुलिसकर्मी मंदाकिनी तट से कामदगिरी पहाड़ के चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए तैनात किए गए है।


गौरतलब है कि, देशभर के लिए आस्था का केन्द्र बने चित्रकूट पर कार्तिक मास की अमावस्या पर सबसे ज्यादा भीड़ मंदाकिनी तट पर होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दीपदान एक ऐसा दान है जिसके करने से मनुष्य को इस लोक में अत्यंत तेजोमय शरीर की प्राप्ति होती है तथा मृत्यु के बाद सूर्य लोक की प्राप्ति होती है। विशेषकर दीपावली पर धन त्रयोदशी से लेकर यम द्वितीया तक दीपदान करना पूर्णतया फलदायक होता है।


ड्रोन कैमरे की मेला क्षेत्र में नजर

पुलिस ने बताया कि एक ड्रोन कैमरा प्रथम मुखारबिन्दु से परिक्रमा पथ के करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र ड्रोन की रडार पर रहेगा। दूसरा ड्रोन मंदाकिनी तट से हनुमान धारा, सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी, इस्फटिक शिला, भरतकूप, बस स्टैंड की खुफिया देखरेख पर लगाया गया है।


40 अतिरिक्त वेड का अस्थाई अस्पताल

चित्रकूट एसडीओपी पन्नालाल अवस्थी ने बताया कि अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा की लिहाज से जानकीकुण्ड चिकित्सालय में 40 बेड़ों को अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।


ऐसी रहेगी मेला व्यवस्था

मेला परिक्षेत्र- 8 जोन

सेक्टर- 17

तहसीलदार- 17

डीएसपी- 20

टीआई- 40

एसआई- 60

एएसआई- 80

ये भी पढ़ें

image
कुल पुलिस बल- 1600

अतिरिक्त पुलिस- 200

ड्रोन कैमरे-2

ये भी पढ़ें

image