पुलिस ने बताया कि एक ड्रोन कैमरा प्रथम मुखारबिन्दु से परिक्रमा पथ के करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र ड्रोन की रडार पर रहेगा। दूसरा ड्रोन मंदाकिनी तट से हनुमान धारा, सती अनसुईया, गुप्त गोदावरी, इस्फटिक शिला, भरतकूप, बस स्टैंड की खुफिया देखरेख पर लगाया गया है।