सतना. शहर के बीच से गुजरे नेशनल हाइवे से सटी पुलिस चौकी के सामने दो दुकानों मे चोर वारदात कर गए। कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर मोड़ के पास यह घटना हुई है। चोरों ने यहां पुलिस चौकी के बेहद करीब एक दवा दुकान सहित ड्राई फ्रूट्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने शनिवार की तड़के इन घटनाओं को अंजाम दिया। उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस रिकॉर्डिंग की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
मालूम हुआ है कि चोर लग्जरी कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने सबसे पहले रीवा रोड में माहेश्वरी स्वीट्स के ठीक बगल में शिव ड्रग हाउस को अपना निशाना बनाया इसके बाद भरहुत नगर रोड स्थित संजय ड्राई फ्रूट शॉप चोरी की और फरार हो गए। पुष्पराज कॉलोनी निवासी श्रीचंद भम्मानी का कहना है कि उनकी दवा दुकान से 43 हजार रूपए नकद एवं 65000 रुपए कीमत की एक अंगूठी चोरी हुई है। रकम और सोने की अंगूठी कैश काउंटर में रखी थी। इसके अलावा चोर कीमती एंटीबॉयोटिक दवा का बॉक्स चोरी कर ले गए हैं। दूसरी तरफ संजय ड्राई फ्रूट्स के मालिक राजा तारवानी का कहना है कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 10 हजार रुपए नकद सहित 30 हजार रुपए के ड्राई फ्रूट्स चोरी किए हैं।