
,मानसूनी बारिश से तरबतर हुआ शहर
सतना। नौ दिन के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी। इस साल मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसून की दस्तक विंध्य महाकौशल के रास्ते हुई है।झमाझम बारिश के साथ मानसून छत्तीसगढ़ के रास्ते सिंगरौली, अनूपपुर, मंडला डिंडौरी एवं बालाघाट जिले के कुछ हिस्सों में अपनी आमद दर्ज कराई ।
इसके साथ ही सतना सहित रीवा संभाग के सभी जिलो में प्रीमानूसन की गतिविधियां तेज हो गई है। शनिवार को सतना जिले में दोपहर में घंटे तक गरज चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को सतना सहित रीवा संभाग में तेज बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की सक्रियता को देखते हुए झमाझम बारिश के बीच इसके अगले 48 घंटे में सतना सहित पूरे रीवा संभाग छाने का अनुमान है।
जिले में राहत की बारिश
जून में भीषण गर्मी से झुलस रहे जिलेवासियों को शनिवार को प्रीमानसून की झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। दोपहर तक मौसम के तेवर गर्म रहे लेकिन दो बजे के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और पश्चिम से काले बादल घिर आए। देखते ही देखते हवा के तेज झाेके के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। लगभग एक घंटे तक हुई तेज बारिश से धरती तर हो गई और मौसम में ठंडक घुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान जिले में 24.2 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई।
Published on:
25 Jun 2023 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
