सतना

हे भगवान ! फंदे पर लटकी मिली मां, पालने में था बेटे का शव, जानिए पूरा मामला

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी...पति काम पर गया और कुछ ही देर बाद महिला ने बेटे की हत्या कर की आत्महत्या

2 min read
Jan 22, 2023

सतना. सतना में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले की मैहर नगर पंचायत में रहने वाली एक महिला ने पहले तो अपने दो महीने के मासूम बेटे का गला घोंटा और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब मां-बेटी की कोई आवाज सुनाई नहीं दी तो परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो घटना का पता चला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें महिला ने अपनी मौत की वजह लिखी है।


बेटे का गला घोंटकर मां ने लगाई फांसी
दिलदहला देने वाली ये घटना मैहर के वार्ड नंबर-2 के कोरियान मोहल्ले की है जहां रहने वाली 24 साल की महिला रजनी कोरी की लाश उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। कमरे में ही रजनी के दो महीने के मासूम बेटे का शव भी पालने में पड़ा मिला है। रजनी की शादी करीब दो साल पहले मैहर के कोरियान मोहल्ले के रहने वाले गुरु प्रसाद के साथ हुई थी। गुरु प्रसाद मैहर माता मंदिर के पास फेरी लगाकर सामान बेचता है। वो सुबह अपने काम पर निकला था और रजनी बेटे को लेकर कमरे में चली गई थी। काफी देर तक जब रजनी व बेटे की कोई आवाज नहीं आई तो घर में मौजूद परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो रजनी फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि रजनी फांसी पर लटकी हुई थी और दो महीने के मासूम बेटे का शव पालने में पड़ा हुआ था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें रजनी ने माफी मांगते हुए लिखा है कि वह परिवार को खुश नहीं रख पाई। वह किसी को दुखी नहीं देख सकती, इसलिए यह घातक कदम उठा रही है। आशंका है कि रजनी ने पहले बेटे की गला घोंटकर हत्या की है और फिर खुद मौत को गले लगाया है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- डिवाइडर से टकराकर पलटी कार

Published on:
22 Jan 2023 03:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर