25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Result 2018: 14 मई को एक साथ जारी होगा MP बोर्ड के 20 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट

MP Board Result 2018: 14 मई को एक साथ जारी होगा MP बोर्ड के 20 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट

2 min read
Google source verification
MP 10th Result 2018 Date

MP 10th Result 2018 Date

सतना।मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) 14 मई को एमपी बोर्ड 10वीं और एमबी बोर्ड 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स के नतीजे जारी करेगा। नतीजे mpbse.nic.in की वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे। एमपीबीएसई के सूत्रों ने बताया कि इस बार करीब 20 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 7.69 लाख दसवीं के और 11.48 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स शामिल थे। वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं।

जबकि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं। परीक्षा संपन्न होने के बाद जिन विद्यार्थियों के पेपर अच्छे गए तो उनमे खुशी साफ झलक रही है। वहीं जिनके पेपर कुछ डिस्टर्व गए है वह दिल थाम कर बैठे हुए है। ज्यादातर छात्र इश्वर की भक्ति में लगे हुए है। उनका मानना है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अच्छे परिणाम आएंगे। किसी ने इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की तो कई छात्र डॉक्टर बनने में रुचि रखते है।

कैसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
Step 2: MP Board Result 2018 या MPBSE Class 10 Result 2018 या MPBSE Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: MP Board 10th Result 2018 या MP Board 12th Result 2018 टैब पर क्लिक करें।
Step 4: अपना रोल नंबर एंटर करें।
Step 5: MP Board Result 2018 आपके स्क्रीन पर होगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

ये है मामला
माशिमं के सचिव ने एक आदेश जारी करते हुए बताया, हाइस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2017-18 के परिणाम की घोषणा, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री निवास में 14 मई को सुबह 8.30 बजे कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने, ठहरने एवं भोजन व्यवस्था आदि के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इस आदेश को अगर सही माना जाए तो बोर्ड परीक्षा परिणाम 14 मई को घोषित होंगे और मेधावी छात्रों का सम्मान भी सीएम द्वारा किया जाएगा।

परीक्षाफल 15 मई को आना संभावित

ऐसे में मेधावी विद्यार्थियों को एक दिन पहले ही भोपाल बुलाया जाएगा। ऐसे में उन छात्रों को बोर्ड परीक्षा के परिणामों की जानकारी भी दी जाएगी। लेकिन इससे इतर 5 मई को आयुक्त लोक शिक्षण ने भी एक आदेश जारी किया है। सभी जिला शिक्षाधिकारियों को जारी इस आदेश में बताया गया है कि वर्ष 2018 में आयोजित कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 15 मई को आना संभावित है।

पहले से तैयारी के निर्देश
आयुक्त लोक शिक्षण ने अपने जारी आदेश में कहा कि इस वर्ष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम भी यथाशीघ्र आयोजित होने की संभावना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध प्रदेश के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों में ऐसे विद्यार्थी जो 75 फीसदी या उससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं उनके बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, शाखा आइएफसी कोड सहित बैंक खाते की पासबुक की फोटो कापी तैयार रखें। गत वर्षों के अनुभवों का हवाला देते हुए कहा है कि खातों की जानकारी सही नहीं होने से भुगतान करने में विलंब हुआ है।