
रैगांव विधानसभा क्षेत्र के तेंदुनी मोटवा गांव में नागौद तहसीलदार सौरभ मिश्रा की अगुवाई में प्रशासनिक टीम चौपाल करने पहुंची। सड़क की समस्या को लेकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके ग्रामीण को तहसीलदार ने सड़क के लिए जमीन और निर्माण के लिए फंड उपलब्ध कराने का मौखिक आश्वासन दिया है। तहसीलदार ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से कहा कि जमीन को लेकर आ रही अड़चन पर वन विभाग से बात कर दूर कर लेंगे। लेकिन सीएसआर फंड के लिए ग्रामीणों को थोड़ा दौड़ लगाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा तभी यह सड़क बन पाएगी।
सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पा रहीं छात्राएं
ग्राम पंचायत में करीब 950 मतदाता हैं। हर बार इन्हें विकास के नाम पर वोट देना पड़ता रहा है लेकिन इस बार ग्राम पंचायत में तय कर लिया है कि जब तक कोई ठोस आधार नहीं मिलेगा तब तक वह मतदान नहीं करेंगे। कहा जाता है कि इस गांव की विषम परिस्थिति के चलते यहां कई छात्राओं ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ चुकी हैं।
Updated on:
22 Oct 2023 11:59 am
Published on:
22 Oct 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
