19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Assembly Election 2023: मतदान बहिष्कार की खबर सुनते ही दौड़कर गांव पहुंचे तहसीलदार, सड़क बनवाने का दिया आश्वासन

चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके ग्रामीण को तहसीलदार ने सड़क के लिए जमीन और निर्माण के लिए फंड उपलब्ध कराने का मौखिक आश्वासन दिया है

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Oct 22, 2023

mp_assembly_election_satna_news_in_hindi.jpg

रैगांव विधानसभा क्षेत्र के तेंदुनी मोटवा गांव में नागौद तहसीलदार सौरभ मिश्रा की अगुवाई में प्रशासनिक टीम चौपाल करने पहुंची। सड़क की समस्या को लेकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके ग्रामीण को तहसीलदार ने सड़क के लिए जमीन और निर्माण के लिए फंड उपलब्ध कराने का मौखिक आश्वासन दिया है। तहसीलदार ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से कहा कि जमीन को लेकर आ रही अड़चन पर वन विभाग से बात कर दूर कर लेंगे। लेकिन सीएसआर फंड के लिए ग्रामीणों को थोड़ा दौड़ लगाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा तभी यह सड़क बन पाएगी।

सड़क के कारण स्कूल नहीं जा पा रहीं छात्राएं
ग्राम पंचायत में करीब 950 मतदाता हैं। हर बार इन्हें विकास के नाम पर वोट देना पड़ता रहा है लेकिन इस बार ग्राम पंचायत में तय कर लिया है कि जब तक कोई ठोस आधार नहीं मिलेगा तब तक वह मतदान नहीं करेंगे। कहा जाता है कि इस गांव की विषम परिस्थिति के चलते यहां कई छात्राओं ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :MP Assembly Election 2023 : ग्वालियर विधानसभा में एक नामांकन जमा, नवमी के दिन सबसे ज्यादा भरे जाएंगे नामांकन
ये भी पढ़ें :MP Assembly Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु ने भरा पर्चा, 12 ने जमा की जमानत राशि