
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी के दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी के दौरे पर हैं। वे सतना में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं जहां पर जिले की सभी सात विधानसभाओं के प्रत्याशी मंच पर हैं। सतना से राहुल गांधी बड़वानी जाएंगे जहां के राजपुर में सभा को संबोधित करेंगे।
सतना जिले के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
हमारे युवा दुनिया में सबसे अच्छे हैं, वे मेहनती भी हैं लेकिन फिर भी रोजगार के लिए तरस रहे हैं। बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते बल्कि छोटे व्यवसायी रोजगार उपलब्ध कराते है पर ऐसे छोटे व्यापारियों को जीएसटी देना पड़ता है। गरीब जनता को जीएसटी देना पड़ रहा है।
बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार बैंक में जमा पैसा अपने चहेते उद्योगपतियों को दे रही है। ऐसे तीन चार लोगों जिसमें अडानी अंबानी भी शामिल है, उनको सारा पैसा पकड़ा देती है।
राहुल गांधी विशेष विमान से सतना आए हैं। जनसभा से पहले उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जिसके बाद वे बीटीआइ मैदान पर सभा को संबोधित करने पहुंचे। एमपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी का प्रदेश में यह तीसरा दौरा है।
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी सतना आ चुके हैं। सतना में पीएम मोदी ने कहा था कि मैंने काली कमाई की दुकानों काे बंद कर दिया है जिसके कारण विरोधी मुझे गालियां दे रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मझगवां में जनसभा की थी।
Published on:
10 Nov 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
