
MP election news: one coin filed Nomination for maihar BJP candidate
सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2018 के मददेनजर सभी जिला मुख्यालयों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। जहां कई उम्मीदवारों का शक्ति-प्रदर्शन, नामांकन के लिए दौडऩा, विरोधी दल के बड़े-बुजूर्गों से आर्शिवाद लेना आदि चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ऐसा ही मामला सतना जिले में आया है। जो दिनभर कलेक्ट्रेट में सुनने का मिला।
बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मंगलवार को सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थिति मैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए आरओ कार्यालय के अधिकारी उस समय चौंक गए, जब मैहर भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी सिक्कों से भरी पोटली लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए।
बाद में पता चला कि कार्यकर्ताओं से एक-एक रुपए के सिक्के लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। धन संग्रह के पैसे बकायदा कलश में भरकर नारायण त्रिपाठी आरओ कार्यालय पहुंचे थे। उनका ये सादगी भरा अंदाज दिनभर चर्चा का विषय रहा।
ये है मामला
बता दें कि, मंगलवार की दोपहर निर्वाचन फार्म की फीस के लिए कार्यकर्ताओं से लिए एक-एक के सिक्के लेकर मैहर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमरपाटन रामखेलावन पटेल सहित एक दर्जन समर्थक साथ में मौजूद थे। हालांकि कि कुछ समय के लिए मैहर आरओ चौंक गए। जब माजरा समझ में आया तो क्रमश: सिक्कों से भरे कलश को खोलकर गिनती कराई गई। जब निवार्चन फीस के सिक्के गिनती में पूरे हो गए तो आगे की कार्रवाई की गई।
Published on:
06 Nov 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
