25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election 2018: कार्यकर्ताओं से एक-एक रुपए के सिक्के लेकर BJP प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, जानिए क्यों किया ऐसा

कलश में रुपए भरकर आरओ कार्यालय लाए मैहर भाजपा के उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी

2 min read
Google source verification
MP election news: one coin filed Nomination for maihar BJP candidate

MP election news: one coin filed Nomination for maihar BJP candidate

सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-2018 के मददेनजर सभी जिला मुख्यालयों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। जहां कई उम्मीदवारों का शक्ति-प्रदर्शन, नामांकन के लिए दौडऩा, विरोधी दल के बड़े-बुजूर्गों से आर्शिवाद लेना आदि चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ऐसा ही मामला सतना जिले में आया है। जो दिनभर कलेक्ट्रेट में सुनने का मिला।

बताया गया कि नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन मंगलवार को सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थिति मैहर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए आरओ कार्यालय के अधिकारी उस समय चौंक गए, जब मैहर भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी सिक्कों से भरी पोटली लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंच गए।

बाद में पता चला कि कार्यकर्ताओं से एक-एक रुपए के सिक्के लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। धन संग्रह के पैसे बकायदा कलश में भरकर नारायण त्रिपाठी आरओ कार्यालय पहुंचे थे। उनका ये सादगी भरा अंदाज दिनभर चर्चा का विषय रहा।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये है मामला
बता दें कि, मंगलवार की दोपहर निर्वाचन फार्म की फीस के लिए कार्यकर्ताओं से लिए एक-एक के सिक्के लेकर मैहर भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमरपाटन रामखेलावन पटेल सहित एक दर्जन समर्थक साथ में मौजूद थे। हालांकि कि कुछ समय के लिए मैहर आरओ चौंक गए। जब माजरा समझ में आया तो क्रमश: सिक्कों से भरे कलश को खोलकर गिनती कराई गई। जब निवार्चन फीस के सिक्के गिनती में पूरे हो गए तो आगे की कार्रवाई की गई।