
29 मई को सतना आएंगे बृज भूषण शरण सिंह। फोटो - Brij Bhushan Sharan Singh
MP News: यूपी के बाहुबली और कैसरगंज लोकसभा सीट से 6 बार के सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह मध्यप्रदेश के सतना जिले आ रहे हैं। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन द्वारा विशाल भव्य शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में क्षत्रियों के जुटने का दावा किया जा रहा है।
बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सतना आ रहे हैं। रैली मैत्री पार्क से शुरु होकर पूरे नगर से होकर टाउन हॉल सेमरिया चौक में खत्म होगी। यहां पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
रॉयल राजपूत संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह परिहार ने बताया कि 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृज भूषण शरण सिंह सतना आ रहे हैं। वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वह विशाल भव्य शौर्य यात्रा के साथ मंचीय आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही विभित्र क्षेत्रों में अलग-अलग माध्यमों से क्षेत्र का उत्थान कर रहे लोगों को भी संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
24 May 2025 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
