
फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नहीं ले रहे हैं। बड़े अधिकारी से लेकर बाबू तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। ऐसा ही मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील से सामने आया है। यहां पर बाबू के द्वारा फरियादी के भाई से हर पेशी पर रिश्वत ली जाती थी।
शिकायतकर्ता राम कृष्ण प्रजापति ने बताया कि उसके भाई शिवाकान्त प्रजापति के विरुद्ध थाना रामपुर बघेलान में जुलाई महीने में 170 BNS के तहत कार्रवाई हुई थी। जिसकी पेशी रामपुर बाघेलान तहसील में होती थी। यहां पर बाबू उपेन्द्र पांडे द्वारा हर पेशी पर 500 रुपए की रिश्वत ली जाती थी। पिछली तीन पेशी में बाबू के द्वारा 1500 रुपए लिए गए थे। इस बार पेशी खत्म करने के लिए फिर से 500 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
फरियादी राम कृष्ण प्रजापति ने रीवा लोकायुक्त में 15 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद लोकायुक्त ने सत्यापन कराकर मंगलवार को कार्रवाई की गई। जिसमें शिकायतकर्ता से 500 रुपए लेते बाबू उपेंद्र पांडे को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
बता दें कि, लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग द्वारा साल 2025 में कुल 18 ट्रैप प्रकरण पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग ,पुलिस , स्कूल शिक्षा ,आदिम जाति कल्याण विभाग से संबंधित शिकायतों पर की गई है। जिसमें रीवा और सिंगरौली जिलों में तीन प्रकरणों में आरोपियों विशेष न्यायालयों द्वारा कारावास की सजा से दण्डित किया गया है।
Published on:
16 Sept 2025 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
