
MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से खाद की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। यहां पर बरती गांव की सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक पुष्पेंद्र अग्निहोत्री को उपायुक्त सहकारिता ने निलंबित कर दिया है। प्रबंधन के द्वारा किसानों को वितरित करने वाली खाद की 250 बोरियों को अपने घर में रख लिया था।
दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ, जब खाद के स्टॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किसानों के द्वारा प्रशासन को कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रबंधक पुष्पेंद्र अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया। इसके अलावा चूंद समिति प्रबंधक गोपिका प्रसाद पांडेय और अबेर के प्रभारी समिति प्रबंधक भूपेंद्र सिंह को खाद वितरण न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इधर, सहकारी बैंक के प्रबंधक से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि खाद का स्टॉक अधिक हो गया था। जिसके चलते घर ले जाना पड़ा। आवंटन मिलने के दौरान बारिश हो रही थी। इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से पंचनामा बनाकर घर ले जाया गया। हालांकि, इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले न कृषि विभाग को सूचना दी गई, न विभाग के सीनियर अधिकारियों को। इसी कारण से निलंबन की कार्रवाई की गई।
Updated on:
21 Aug 2025 03:34 pm
Published on:
21 Aug 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
