7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कॉन्स्टेबल ने थाने में बुजुर्ग महिला को जड़ा थप्पड़, एसपी ने किया निलंबित

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक कॉन्स्टेबल को बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करना भारी पड़ गया।

सतना

Himanshu Singh

Jun 23, 2025

mp news
सतना कॉन्स्टेबल ने बुजुर्ग महिला को थाने के अंदर थप्पड़ मारे। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली खाकी की शर्मानाक करतूत सामने आई है। जहां शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में टिकुरिया टोला निवासी 65 वर्षीय कलावती सिंह बीते 25 मई से अपने घर में हुई चोरी की शिकायत लेकर कोलगवां थाने के चक्कर काट रही थी, लेकिन उन्हें न्याय दिलाने की बजाय पुलिस ने उल्टा उसे ही आरोपी बना दिया। हालांकि, मामला संज्ञान में आते ही एसपी आशुतोष गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया।

पुलिस जवान ने जड़ा थप्पड़


जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर दोबारा थाने पहुंची तो वहां मौजूद कांस्टेबल शशिकांत शुक्ला ने महिला से अभद्रता करनी शुरु कर दी और फिर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कलावती सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मामला कायम कर लिया गया। महिला को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दरअसल, ये मामला महिला सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला है। सरकार के द्वारा एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। हालांकि, एसपी आशुतोष गुप्ता ने कांस्टेबल शशिकांत शुक्ला को निलंबित कर दिया है।

इधर, पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के सलेहा तिराहा में पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एएसआई ने चलती बाइक से चॉबी निकाली तो अनियंत्रित होकर महिला सड़क पर गिर गई। जिसके बाद एएसआई और महिला के बीच झूमाझटकी हो गई। एएसआई ने बाल पकड़कर महिला को थप्पड़ जड़ दिए। लोगों ने महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आते ही एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया। साथ ही जांच भी बैठा दी।