6 अधिकारियों की सैलरी काटी
जिन अधिकारियों का कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एक सप्ताह का वेतन काटा है। उनमें सहायक यंत्री पीएचई नागौद, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा, जनपद सीईओ मझगवां, एई ऊर्जा विभाग जसो, जेएसओ खाद्य विभाग जसो उचेहरा और एसडीओ लोनिवि नागौद शामिल हैं। मध्याह्न भोजन में वितरण कम पाने पर डीपीसी को शो-कॉज जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिपं सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना सहित सभी एसडीएम और विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।
एक्शन मोड़ में नजर आए कलेक्टर
बता दें कि, डॉ सतीश कुमार एस ने 18 दिन पहले कलेक्टर का पदभार संभाला है। जब कलेक्टर ने जसो के जेएसओ का वेतन काटने की बात कही तो उसने बताया कि उनके यहां ऑपरेटर नहीं है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि यहां मैं तुम्हारी शिकायत सुनने को नहीं बैठा हूं। यह समस्या डीएसओ को बताओ। अगर 20 तक अच्छी स्थिति में आ जाते हो तो इस आदेश को वापस भी लिया जा सकेगा।