script18 दिन पहले बने इस जिले के कलेक्टर, एक्शन में आते ही काटी अधिकारियों की सैलरी | mp news Dr. Sathish Kumar S became satna Collector 18 days ago, salary of officers cut as soon as he came into action | Patrika News
सतना

18 दिन पहले बने इस जिले के कलेक्टर, एक्शन में आते ही काटी अधिकारियों की सैलरी

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस पद संभालते ही एक्शन में नजर आए।

सतनाFeb 18, 2025 / 02:25 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों की सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को पिछले सप्ताह की टीएल में कार्यशैली में सुधार के निर्देश के साथ वेतन काटने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की है।

6 अधिकारियों की सैलरी काटी


जिन अधिकारियों का कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने एक सप्ताह का वेतन काटा है। उनमें सहायक यंत्री पीएचई नागौद, प्रभारी तहसीलदार उचेहरा, जनपद सीईओ मझगवां, एई ऊर्जा विभाग जसो, जेएसओ खाद्य विभाग जसो उचेहरा और एसडीओ लोनिवि नागौद शामिल हैं। मध्याह्न भोजन में वितरण कम पाने पर डीपीसी को शो-कॉज जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिपं सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना सहित सभी एसडीएम और विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

एक्शन मोड़ में नजर आए कलेक्टर


बता दें कि, डॉ सतीश कुमार एस ने 18 दिन पहले कलेक्टर का पदभार संभाला है। जब कलेक्टर ने जसो के जेएसओ का वेतन काटने की बात कही तो उसने बताया कि उनके यहां ऑपरेटर नहीं है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि यहां मैं तुम्हारी शिकायत सुनने को नहीं बैठा हूं। यह समस्या डीएसओ को बताओ। अगर 20 तक अच्छी स्थिति में आ जाते हो तो इस आदेश को वापस भी लिया जा सकेगा।

अच्छे से काम नहीं हुआ तो निलंबित होंगे पटवारी

वहीं, कलेक्टर ने कहा कि बरगी नहर के 201 भू-अर्जन प्रकरणों में फार्म 10 में पटवारी के हस्ताक्षर नहीं होने से अवार्ड नहीं हो सका है। ये स्थिति रही तो सभी संबंधित पटवारियों को निलंबित करना बड़ी बात नहीं होगी। इसमें सुधार ले आएं। तहसील के निरीक्षण में पाया गया कि सजरा रिपोर्ट में पटवारी के हस्ताक्षर नहीं होते हैं। सरपंच सचिव के हस्ताक्षर हो रहे हैं, जबकि यह पटवारी की जिमेदारी है। सीमांकन में पटवारी सबको सूचना दें और जो तारीख तय तो उसी दिन सीमांकन हो।

Hindi News / Satna / 18 दिन पहले बने इस जिले के कलेक्टर, एक्शन में आते ही काटी अधिकारियों की सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो