17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रिश्वत ले रहे पटवारी का किसान ने बनाया वीडियो…

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले की कोठी तहसील में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Himanshu Singh

Apr 15, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक और रिश्वतखोर सामने आया है। जहां कोठी तहसील के अंतर्गत भंवर गांव में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पटवारी नामांतरण के लिए संबंधितों से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। वीडियो में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेता भी नजर आया है। मामला संज्ञान में आते ही पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, भंवर गांव निवासी रामभगत पांडेय का निधन हो गया था। उनके घर के सदस्य जमीनों का फौती नामांतरण करवाने के लिए पटवारी को आवेदन दिया था। आवेदन में रोहित पांडेय पुष्पेंद्र पाण्डेय, राजाराम पाण्डेय ने फौती के आधार पर जमीन का नामांतरण करने के लिए कहा, लेकिन पटवारी ने इसकी एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

वह बिना राशि के नामांतरण करने को राजी नहीं था। परिवार के लोगों ने परेशान होकर उसके बुलाया और रिश्वत की रकम देते वीडियो में कैद कर लिया। परिवार की ओर राशि करने को कहा गया। इसके बाद कुछ पैसे दे दिए गए। पटवारी के द्वारा दबाव बनाया गया तो वीडियो वायरल कर दिया गया।

वायरल वीडियो में कहा एक साथ चाहिए पूरे पैसे


वायरल वीडियो में रिश्वत की रकम पूछे जाने पर उसने अपने मोबाइल में 15000 लिखकर दिखाया। साथ ही यह भी कहा कि पैसा मिलते ही काम हो जाएगा। इसके बाद पुष्पेंद्र पांडेय ने पटवारी को 4 हजार दिए तो उसने कहा कि एक साथ 15000 चाहिए, जिसमें सब का काम हो जाएगा। उसके बाद किसान हिसाब लगाता है और देने के लिए राजी हो जाता है। पुष्पेंद्र द्वारा दिए गए रुपए पटवारी अपनी जेब में रख लेते हैं।

हालांकि, वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। इस मामले पर एसडीएम एलआर जांगड़े ने कहा कि रिश्वत लेते परिलक्षित हो रहा है। मंगलवार को कार्यालय खुलने पर पटवारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच की जाएगी।