MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां में एक चार साल की बच्ची के दुष्कर्म करने के मामले में चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, पूरा मामला उचेहरा का बताया जा रहा है। यहां पर सोमवार को 1 बजे करीब आंगनबाड़ी केंद्र से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान वह पेड़ के नीचे जामुन बीनने लगी। तभी उसका चचेरा भाई वहां पहुंचा और उसे बड़ी-बड़ी जामुन खिलाने का लालच देकर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में ले गया।
इसी दौरान वहां से गुजर रही एक महिला की नजर उस पर पड़ी। महिला ने आरोपी को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह उसके ऊपर पत्थर फेंकने लगा। महिला ने आसपास की चार-पांच अन्य महिलाओं को बुलाया, जिसके बाद सभी ने मिलकर युवक की पिटाई की और उसे पकड़ लिया। उन्होंने बच्ची को उसके परिजनों के पास भेजा और पूरी घटना के बारे में बताया। बाद में पुलिस के आने पर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया है।
Published on:
24 Jun 2025 04:41 pm