18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी-यूपी के बीच बिछेगी 520 किलोमीटर लंबी रेललाइन, सर्वे हुआ शुरु

MP-UP Rail Line: मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ट्रेन यात्रा और सुगम होने जा रही है। इटारसी-मानिकपुर के बीच 520 किलोमीटर लंबा हाईस्पीड ट्रैक बिछाया जाएगा।

सतना

Himanshu Singh

Jun 08, 2025

itarsi- manikpur rail line
इटारसी-मानिकपुर के बीच बिछेगी तीसरी नई रेललाइन। प्रतीकात्मक फोटो- पत्रिका

MP-UP Rail Line: मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच 520 किलोमीटर लंबी रेललाइन में हाई स्पीड ट्रैक बिछाया जाएगा। जिसका सर्वे कार्य शुरु कर दिया गया है। इस रेल लाइन को 9 हजार करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा। नई रेल लाइन बनने के बाद ट्रेनों की स्पीड और बढ़ जाएगी। तीसरी लाइन के निर्माण में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों को सीधा लाभ मिलेगा पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने फिजिबिलिटी सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के पूरा होते ही अगली औपचारिकताएं शुरू की जाएंगी।

160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें


नई लाइन लगभग 520 किलोमीटर लंबी होगी। जिसपर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। अभी इस ट्रैक पर 110 से 120 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इससे आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो सकेगा। इस दौरान करीब 200 ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। परियोजना में कुल 9 हजार 275 करोड की राशि खर्च की जाएगी।

इस रूट से सीमेंट, कोयला, बॉक्साइट और अन्य खनिजों का परिवहन होता है। दोहरी लाइन होने के कारण कई बार पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हो जाती हैं। लाइन के तिहरीकरण से सीमेंट एवं अन्य माल परिवहन में तेजी आएगी। इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। एक तरह से व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।

यह रेलमार्ग देश के अत्यधिक व्यस्त दिल्ली-मुंबई रेल कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है, जहां ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ के कारण अक्सर यात्री और मालगाडिय़ां प्रभावित होती हैं। इस थर्ड लाइन के निर्माण से मौजूदा नेटवर्क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। ट्रेन संचालन में सुधार आएगा।

एमपी के इन इलाकों से गुजरेगी रेललाइन


रेलाइन इटारसी, पिपारिया, गाड़रवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना से गुजरेगी। जो कि मानिकपुर तक जाएगी।

जबलपुर सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेल ट्रैक को लेकर सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है। रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। तीसरी लाइन बनने से ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे। यात्रियों को भी बेहतर यात्री सुविधा मिल सकेगी।