
muslim community celibrated moharrm in satna mp
सतना. मोहर्रम मंगलवार को जिलेभर में परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। सोमवार की रात बशीरन मोहल्ला, नजीराबाद, खूंथी, पतेरी, गढिय़ा टोला, टिकुरिया टोला में अलाव खेला गया। दहकते अंगारों पर बच्चे और युवा ऐसे चल रहे थे मानों फूलों की सेज हो। सवारियां भी या हुसैन, या अली के नारे लगाते हुए नंगे पैर चल रहीं थीं।
मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जाकिर कुरैशी ने बताया कि मंगलवार को चांद की 10 तारीख है। इसलिए सुबह से ही लंगर व फातिहा का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। शाम को मगरिब की नमाज़ के बाद ताजिये और सवारियों का जुलूस शहर के अलग-अलग मोहल्लों से उठेगा। जो कि पन्नीलाल चौक, बशीरन मोहल्ला होते हुए सिटी कोतवाली स्थित कर्बला शरीफ पहुंचेगा। जहां सामूहिक फातिहा के बाद ताजिय़े ठंडे किए जाएंगे। मंगलवार को मुहर्रम के जुलूस में 2 दर्जन ताजिए, 10 सवारियां, झूले और मेहंदी के साथ अखाड़े के लोग शिरकत करेंगे।
हसीन बाबा की निकलेगी सवारी
आज वैसे तो शहर से एक दर्जन सवारियां निकलेंगी, लेकिन इनमें हसीन बाबा की सवारी सबसे अलग रहेगी। हसीन बाबा की सवारी नजीराबाद स्थित कुएं के पीछे से निकलती है। इस सवारी को देखने लोग आस पास के क्षेत्रों से भी आते हैं। साथ ही आज सबसे छोटे अरमान बाबा, सबसे बुजुर्ग गफ्फार बाबा समेत अबुल बाबा की सवारी भी निकलेगी।
लोटन अखाड़े के पास दिखा सद्भाव
लोटन अखाड़े के पास एक तरफ मोहर्रम का लंगर चल रहा था तो दूसरी तरफ गणेश उत्सव मनाया जा रहा था। दोनो समुदाय के लोगों ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एक-दूसरे के पर्व में शालिम हुए। इस दौरान सुनील गुप्ता, मोनू गुप्ता, शहनशाह पेंटर, मोहम्मद खुर्शीद, सुमित वर्मा, मुस्तफा खान, गुलाब साहू, हैप्पी भुजवा, राशिद अजहरी व आशु रैकवार सहित अन्य युवा गणेश पूजा में शामिल हुए।
Published on:
11 Sept 2019 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
