
Non-interlocking work in Danapur, train going through Satna will be affected
सतना. पूर्व मध्य रेलवेे के दानापुर स्टेशन में नॉन इंटरलांकिंग कार्य आरंभ होगा। जिसके चलते सतना से गुजरने वाली कुछ ट्रेन आंशिक निरस्त, परिवर्तित मार्ग और रि-शेड्यूल होकर गुजरेंगी। यह कार्य 28 मई से आरंभ होगा ओर 19 जून तक चलेगा।
ये टे्रन निरस्त
22351 पाटलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस 7 से 14 जून तक निरस्त, 22352 यशवंतपुर-पाटिलपुर एक्सप्रेस 10 से 17 जून तक निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्त-
12141 लोकमान्य तिलक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 7 से 17 जून तक, पाटलीपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक, 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 7 से 17 जून तक, 12150 दानापुर पुणे 9 से 19 जून तक, 19063 उधना दानापुर एक्सप्रेस 8 जून से 18 जून तक, 19064 दानापुर उधना एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक आंशिक निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन-
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रसे 10 से 17 जून तक , 15564 जयनगर-उधना एक्सप्रेस 9 से 16 जून तक , 15547 जय नगर-लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस 10 से 17 जून तक , , 82355 पटना-सीएसटी मुंबई एक्सप्रेस 9 से 19 जून तक, 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 11 से 18 जून तक , 15563 उधना-जय नगर , एक्सप्रेस 14 जून को, 15548 लोकमान्यतिलक ट- जयनगर एक्सप्रसे 13 जून को, सीएसटी मुबंई पटना एक्सप्रेस 11 से 18 जून तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
ये ट्रेन हुई रि-शिड्यूल
19063 उधना दानापुर एक्सप्रेस, 12335 भागलपुर-लोकमान्यतिलक ट एक्सपे्रस, 82355 पटना सीएसटी मुबंई एक्सप्रेस, 15564 उधना जयनगर एक्सप्रेस, 15648 गोहाटी-लोकमान्यतिलक ट एक्सप्रेस, 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस रि-शिड्यूल से चलेंगी।
Published on:
22 May 2019 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
