
agent arrest
सतना. बाइक सवार तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
जानकारी मिली है कि 21 जनवरी की दोपहर ग्राम झिंगोदर निवासी ब्रजेश प्रताप सिंह पुत्र नवराज सिंह (30), रमेश सिंह पुत्र नवराज सिंह (37) व नारेन्द्र सिंह पुत्र समरजीत सिंह (35) पर हमला हुआ था। घटना के बाद यह बात सामने आई है कि तीनों घायल बाइक में सवार होकर जमीन मामले की पेशी से लौट रहे थे। जब माढ़ा टोला के पास पहुंचे तो पीछे से आई जीप ने टक्कर मारी। इसके बाद जीप चढ़ाने का प्रयास किया तो बाइक सवार किसी तरह बचाव किए। इस दौरान जीप से उतरे लोगों ने लाठी, कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 324, 325, 326, 307, 506, 34 के तहत मामला कायम किया गया था। इसी मामले में आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ सींगा सिंह निवासी रहिकवारा को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाही की गई है। पहला आरोपी मिलने के बाद घटना में शामिल रहे अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।
Published on:
13 Feb 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
