
Operation Muskan: Homecoming of 84 minor children in 16 days
सतना. घर से नाराज होकर या किसी के बहकाबे में आकर चले गए नाबालिग बच्चों की तलाश में पुलिस ने अभियान चलाया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस साल १ जनवरी से 31 अगस्त तक की अवधि में कुल 346 नाबालिग बच्चों को पुलिस तलाश कर लाई है। इन्हें सकुशल इनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इनमें 52 बालक और 294 बालिकाएं शामिल हैं। अभियान की समीक्षा के बाद यह आंकड़े सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस की कई टीमें अभी प्रदेश और राज्य के बाहर के जिलों में बच्चों की तलाश के लिए रवाना हैं।
45 दिन में 89 बच्चे मिले
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि नाबालिग बच्चों के लापता होने पर प्रकरणों को सूचीबद्ध कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 जुलाई से अभियान शुरू किया गया है जो 31 अगस्त तक चला। इस अवधि में 15 बालक और 74 बालिकाओं यानि कुल 89 अवयस्क बच्चों को पुलिस देश के अलग अलग स्थानों से तलाश कर लाई है।
243 प्रकरण दर्ज हुए
1 जनवरी से 31 अगस्त तक नाबालिग बच्चों के अपहरण के 243 प्रकरण जिले के थानों में दर्ज किए गए हैं। इसमें 48 बालक एवं 195 बालिकाओं के मामले हैं। जबकि पुलिस 52 बालक और 294 बालिकाओं को अभियान के तहत खोज लाई है। कुल 346 बच्चे जो मिले हैं इनमें कुछ के प्रकरण बीते साल या इससे पहले दर्ज हुए थे।
27 बच्चों की तलाश
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव और ऑपरेशन मुस्कान के नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन ने थाना प्रभारियों के साथ साइबर टीम को टास्क देकर खास इसी अभियान में लगाया था। ताकि लापता हुए ज्यादा से ज्यादा बच्चे अपने घर लौट सकें। वर्ष 2021 में अपहृत हुए 243 बच्चों में 216 की तलाश कर ली गई है। अब 27 बच्चों की तलाश है जिसके लिए प्रभावी कार्रवाही जारी है।
Published on:
04 Sept 2021 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
