26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Survey: रैगांव विधायक से नाखुश मतदाता, दोबारा मौका देने के पक्ष में नहीं

सर्वे में 70 फीसदी मतदाताओं ने कहा खरी नहीं उतरी विधायक

2 min read
Google source verification
Patrika Election Survey in Raigaon Satna Madhya Pradesh

Patrika Election Survey in Raigaon Satna Madhya Pradesh

सतना। वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभ चुनाव के पहले पत्रिका टीम ने रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की नब्ज टटोली। जिसमें सामने आया कि बहुजन समाजवादी पार्टी से रैगांव विधायक ऊषा चौधरी के प्रति मतदाताओं में जमकर नाराजगी है। सर्वे में 65 फीसदी मतदाता विधायक के कामकाज से नाखुश नजर आए। जो कि दोबारा अवसर देने के पक्ष में नहीं हैं। महज पच्चीस से तीस फीसदी मतदाता ही विधायक के कामकाज खुश हैं।

सर्वे में 65 फीसदी से अधिक विधानसभा चुनाव में बदलाव के पक्ष में नजर आए। इनका मानना है विधानसभा क्षेत्र से अब दूसरे नेता को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलना चाहिए। इसकी वजह मतदाताओं से दूरी और आवश्यकता के समय विधायक काम नहीं आना बताया।

आपेक्षाओं पर खरी उतरी सरकार
सर्वे में 35 फीसदी मतदाता मौजूदा सरकार के कामकाज से संतुष्ट नजर नहीं आए । वहीं 60 फीसदी लोगों ने राज्य सरकार के कामकाज को बेहतर के साथ आपेक्षाओं पर खरा उतरना बताया। 60 फीसदी से अधिक मतदाता मौजूदा सरकार को एक अवसर और देने के पक्ष मे हैं। लोगों का कहना है भाजपा सरकार से काग्रेस की आपेक्षा अच्च्छा काम किया। वहीं 35 फीसदी से अधिक मतदाता सरकार बदलने के पक्ष में हैं। जो कि भाजपा से अच्छा कांग्रेस का कार्यकाल मानते हैं।

विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पायी कांग्रेस
60 फीसदी से अधिक मतदाताओं का मानना है कि कांग्रेस राज्य में विपक्षी पार्टी की भूमिका का निर्वहन करने में असफल साबित हुई। जो कि जनता के महत्वपूर्ण मामलों को उचित ढग़ से उठाने में भी नाकाम रही । वहीं पच्चीस फीसदी मतदाता कांग्रेस को अवसर देने के पक्ष में है।

45 फीसदी ने कहा तीसरे मोर्चे की जरुरत-
विस क्षेत्र के 45 फीसदी मतदाताओं ने कहा प्रदेश में तीसरे मोर्च की आवश्यकता है। इसके अलावा सुधार के लिए 55 फीसदी से अधिक मतदाता चाहते हैं कि गैरराजनीतिक व्यक्ति आगे आएं। 35 फीसदी से अधिक मतदाता गैरराजनीति व्यक्ति को क्षेत्र का नेतृत्व सौंपना चाहते हैं।