
Police hospital satna news in hindi
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर स्थित पुलिस अस्पताल सतना, प्रदेश का दूसरा पुलिस अस्पताल है जहां फिजियोथैरेपी इकाई शुरू की गई है। पीडि़तों को उपचार के बाद लाभ मिलना आरंभ हो गया है। इकाई का संचालन शाम की ओपीडी में प्रतिदिन दो घंटे किया जा रहा है। शीघ्र ही सुबह की पाली में भी इकाई शुरू की जाएगी।
पहली फिजियोथैरेपी इकाई इंदौर अस्पताल में आरंभ
दरअसल पहली बटालियन इंदौर अस्पताल में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिए पहली फिजियोथैरेपी इकाई आरंभ की गई थी। पीएचक्यू द्वारा पुलिस अस्पताल सतना में फिजियोथैरेपी इकाई आरंभ की गई है। मुख्यालय से एक दर्जन से अधिक मशीनें भी सतना अस्पताल को उपलब्ध करायी गयी हैं।
बीते माह पुलिस अस्पताल में अलग कक्ष भी बनाया
फिजियोथैरेपी इकाई संचालन के लिए अस्पताल में बीते माह अलग कक्ष भी बनाया गया था, लेकिन फिजियोथैरेपिस्ट की पदस्थापना नहीं होने की वजह सें इकाई का संचालन नहीं हो पा रहा था। हाल ही में जिला अस्पताल फिजियोथैरेपी विभाग में पदस्थ डॉ संदीप तिवारी को शाम की ओपीडी में इकाई संचालन का जिम्मा सौंपा गया है।
शाम की ओपीडी में दो घंटे चलेगी इकाई
पुलिस अस्पताल प्रभारी डॉ अरुण नायक ने बताया, पुलिस अस्पताल में फिजियोथैरेपी इकाई संचालन शाम की ओपीडी में दो घंटे 5 से 7 बजे तक किया जा रहा है। एक दर्जन से अधिक पीड़ित लोगों को इकाई में पंजीयन हो चुका है जो नियमित आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को जानकारी देने व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
बनेगा दो मंजिला भवन
पुलिस अस्पताल परिसर में फिजियोथैरेपी इकाई का अलग से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। विभाग ने भवन निर्माण के लिए 35 लाख रुपए का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। नयी बिल्डिंग बन जाने के बाद इकाई की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसका लाभ सीधे तौर पर पीडि़त पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा।
Published on:
01 Jun 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
