25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में बाइक से ससुराल जा रहा था युवक रास्ते में आ गई मौत

देर रात बरेठिया मोड़ के पास हुई घटना

less than 1 minute read
Google source verification
two died in road accident

मृतकों में 15 वर्षीय छात्रा भी शामिल

सतना. रात में बाइक से ससुराल के लिए निकला युवक रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। रविवार की रात लगभग 10 बजे नागौद थाना क्षेत्र के बरेठिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिले स्थानीय लोगों की ममद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उतैली निवासी आलोक पयासी पुत्र कमलेश पयासी (25) की मृत्यु हुई है। आलोक मोटर साइकिल से अपने ससुराल राजपुर गांव जा रहा था। जब वह बरेठिया मोड़ के पास पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अचेत हाल आलोक को जिला अस्पताल रवाना किया गया। सूचना मिलने पर युवक के चाचा अरविंद पयासी सहित परिवार के सदस्य और परिचित अस्पताल पहुंच गए। घायल के अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर आलोक खन्ना ने उसकी जांच करते हुए मृत्यु होने की पुष्टि की।