
ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट, बताया महत्व
सतना. दोपहिया वाहन चालकों में जागरुकता लाने के लिए पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर खुद हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए शहर में निकले। उनके साथ बाइक पर यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार सवार रहे। दूसरी बाइक पर एडिशनल एसपी आरएस राजपूत रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया के साथ बैठे। तीसरी मोटर साइकिल नगर पुलिस अधीक्षक वीडी पाण्डेय ने चलाई। इनके साथ थाना यातायात के उपनिरीक्षक संदीप चतुर्वेदी और सूबेदार मंजू वर्मा भी हेलमेट लगाए एक बाइक पर नजर आईं।
थाना यातायात से शुरू हुई यह हेलमेट बाइक रैली सिविल लाइन, सर्किट हाउस चौक, स्टेशन रोड हाते हुए सिटी कोतवाली के सामने पहुंची। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने इस रैली का आयोजन किया है। यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक परिहार ने बताया, हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकालने का मकसद मोटर साइकिल चालकों को जागरूक करना है। सिटी कोतवाली चौक पहुंचने पर वहां से गुजर रहे 50 दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी, एडिशनल एसपी समेत सभी अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाते हुए अपील की है कि वह हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, ताकि खुद सुरक्षित रह सकें।
पुलिसकर्मी जरूर लगाएं हेलमेट
एसपी हिंगणकर ने मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को कहा है कि दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय भेपाल से जारी निर्देशों के बारे में भी उन्होंने बताया है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्टाफ को हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित करें।
ग्रीन कार्ड बनवाने की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड के लिए फार्म बांटे। बताया गया कि 15 मई तक फार्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ ट्रैफिक थाना में जमा कराएं, ताकि ग्रीन कार्ड बनाए जा सकें। ग्रीन कार्ड के लिए फार्म वितरण ट्रैफिक थाना, सेमरिया चौक ट्रैफिक चौकी से किया जा रहा है।
Published on:
30 Apr 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
