24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPL 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट: इंजीनियरिंग को हराकर ऑपरेटिंग टीम पहुंची सेमीफाइनल में

रेलवे मनोरंजन सदन में चल रहे आरपीएल 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रोमांचकारी रहा। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर के बाद हुआ मैच इंजीनियरिंग बनाम ऑपरेटिंग के मध्य खेला गया।

2 min read
Google source verification
RPL 2020: Operating team reached semifinal after defeating engineering

RPL 2020: Operating team reached semifinal after defeating engineering

सतना. रेलवे मनोरंजन सदन में चल रहे आरपीएल 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रोमांचकारी रहा। बताया गया कि गुरुवार की दोपहर के बाद हुआ मैच इंजीनियरिंग बनाम ऑपरेटिंग के मध्य खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फस्ट पारी खेलते हुए ऑपरेटिंग की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन कुमार वैभव ने 21 रन, लालबाबू ने 19 रन, राजेंद्र शर्मा ने 18 रन एवं मनोज पाण्डेय ने 17 रनों की पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में इंजीनियरिंग की तरफ से रामबालक ने 3 विकेट, गुड्डू राजा अवधेश एवं प्रीतम ने दो-दो विकेट का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी इंजीनियरिंग की टीम 14 ओवर में 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन आलोक ने बनाए।

जिसमे आलोक के 22 रन तथा कप्तान परवेश गौर की 12 रनों की पारी शामिल रही। इंजीनियरिंग टीम के बाकी खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार नहीं कर सके। गेंदबाजी में ऑपरेटिंग की तरफ से राहुल आनंद ने 3 विकेट और अजय मिश्रा, उत्तम व सुनील ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए राहुल आनंद को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि मुकेश मिश्रा रहे।

दिन का पहला मैच हुआ लोको बनाम कमर्शियल
बीते दिन आरपीएल प्रतियोगिता का पहला मैच लोको बनाम कमर्शियल के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर लोको के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फस्ट पारी खेलते हुए लोको की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 102 रन बनाएं। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन अनूप सनाढ्य ने 30 रन, आनंद यादव ने 20 रन एवं जितेंद्र यादव ने 17 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कमर्शियल की तरफ से शुभम अवस्थी ने 3 विकेट व शिवम मंजू खरे तथा नंदलाल ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी कमर्शियल की टीम ने 14 ओवरों में ही आसान सा लक्ष्य 10२ रन हासिल कर दिया। कमर्शियल टीम 5 विकेट खोकर 103 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की तरफ से सर्वाधिक रन रवि मीणा ने 44 एवं सत्यम ने 22 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में लोको की तरफ से भूपेंद्र, आनंद यादव, शिवम, विवेक ने एक-एक विकेट लिए। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए। इस मैच में रवि मीणा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज का मैच
आरपीएल कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आज का महत्वपूर्ण मैच सुबह 9 बजे से इंजीनियरिंग बनाम लोको के मध्य खेला जाएगा। यहां जो भी टीम विजेता बनेगी वही सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। जिसमे सीएनडब्ल्यू बनाम आरपीएफ-जीआरपी के मध्य खेला जाएगा। बता दें कि आरपीएफ-जीआरपी की टीम बोनस अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं सीएनडब्ल्यू की टीम भी एसएनटी टीम के शामिल न आने से सेमीफाइनल में जा चुकी है। इसी तरह गुरुवार को इंजीनियरिंग टीम को पराजित करने वाली ऑपरेटिंग भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।