विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत, जिले से हटाने की मांग
सतना. कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं नगर निगम आयुक्त राजेश शाही के 10 जून को आवासीय विद्या पीठ उतैली में आयोजन राष्टीय स्वयं सेवक संघ के शिक्षक वर्ग के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है। सतना कलेक्टर एवं निगमायुक्त न सिर्फ संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए बल्कि उन्होंने खड़े होकर संघ के गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे....का गायन कर ध्वज प्रणाम भी किया।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्षी दलों ने सतना कलेक्टर एवं निगमायुक्त की निष्पक्षता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों ने सतना कलेक्टर के संगठन के कार्यक्रम में शामिल को गलत बताते हुए कहा की यह एक प्रशानिक अधिकारी की गरिमा के वितरीत कार्य है। यह उनकी एक पार्टी व संगठन के प्रति समर्पण को दर्शाता है। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा की कार्यक्रम में मंत्री और एजी आए थे इसलिए प्रोट्रोकाल के तहत गया था।
किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को आरएसएस या किसी राजनैतिक संगठन के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। सतना कलेक्टर संघ के कार्यक्रम में गए यह पद की गरिमा के विपरीत कार्य है। इससे उनकी निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
दिलीप मिश्रा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस