
सतना. सतना में नाबालिग युवती के सनसनीखेज कत्ल के आरोप में पुलिस जिस नाबालिग प्रेमी की तलाश कर रही थी उसकी लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। मामला बरौंधा थाना इलाके के मुड़ियादेव गांव का है जहां मंगलवार को एक 17 साल की नाबालिग किशोरी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। नाबालिग किशोरी की लाश उसके प्रेमी के घर पर खून से लथपथ हालत में मिली थी और नाबालिग प्रेमी फरार था।
जंगल में फांसी पर लटका मिला नाबालिग प्रेमी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुड़ियादेव गांव से करीब 1 किमी. दूर जंगल में तेंदू के पेड़ पर आरोपी प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। आरोपी ने गमछे से फांसी लगाई है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आरोपी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि आरोपी प्रेमी ने एक दिन पहले मंगलवार को अपनी 17 साल की नाबालिग प्रेमिका की घर बुलाकर बेरहमी से कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। नाबालिग किशोरी की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया था और उसका शव पुलिस को आरोपी के घर पर खटिया पर खून से लथपथ हालत में मिला था। पास ही वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी हुई थी।
बालिग होने का इंतजार कर रहे थे परिजन
शुरुआती जांच में पता चला है कि नाबालिग युवक-युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लव अफेयर चलने की जानकारी उनके परिवारवालों को भी थी और लड़के के परिवारवालों ने कुछ दिन पहले लड़की के घर रिश्ता भी भेजा था। लेकिन लड़की के परिवारवालों ने बेटी के बालिग होने तक 2 साल इंतजार करने की बात कहते हुए फिलहाल रिश्ता टाल दिया था। दोनों ही परिवारों को इस तरह की आशंका नहीं थी कि नाबालिग प्रेमी इंतजार नहीं कर पाएगा और इस तरह का खौफनाक कदम उठा लेगा। पहले प्रेमिका की बेरहमी से हत्या और फिर आरोपी के सुसाइड करने की इस घटना से गांव में हर कोई हैरान है।
देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, छीना युवक का मोबाइल
Published on:
14 Jun 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
