16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं हुआ दो साल इंतजार ! गर्लफ्रेंड को कुल्हाड़ी से काटकर प्रेमी ने खुद लगाई फांसी

एक दिन पहले प्रेमी के घर मिली थी प्रेमिका की लाश..आज जंगल में फांसी पर लटका मिला प्रेमी...

2 min read
Google source verification
satna.jpg

सतना. सतना में नाबालिग युवती के सनसनीखेज कत्ल के आरोप में पुलिस जिस नाबालिग प्रेमी की तलाश कर रही थी उसकी लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। मामला बरौंधा थाना इलाके के मुड़ियादेव गांव का है जहां मंगलवार को एक 17 साल की नाबालिग किशोरी की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। नाबालिग किशोरी की लाश उसके प्रेमी के घर पर खून से लथपथ हालत में मिली थी और नाबालिग प्रेमी फरार था।

जंगल में फांसी पर लटका मिला नाबालिग प्रेमी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुड़ियादेव गांव से करीब 1 किमी. दूर जंगल में तेंदू के पेड़ पर आरोपी प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। आरोपी ने गमछे से फांसी लगाई है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। आरोपी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि आरोपी प्रेमी ने एक दिन पहले मंगलवार को अपनी 17 साल की नाबालिग प्रेमिका की घर बुलाकर बेरहमी से कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। नाबालिग किशोरी की हत्या से गांव में हड़कंप मच गया था और उसका शव पुलिस को आरोपी के घर पर खटिया पर खून से लथपथ हालत में मिला था। पास ही वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी प्रेमी की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें- 'पिता' समान ससुर को बहू ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

बालिग होने का इंतजार कर रहे थे परिजन
शुरुआती जांच में पता चला है कि नाबालिग युवक-युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच लव अफेयर चलने की जानकारी उनके परिवारवालों को भी थी और लड़के के परिवारवालों ने कुछ दिन पहले लड़की के घर रिश्ता भी भेजा था। लेकिन लड़की के परिवारवालों ने बेटी के बालिग होने तक 2 साल इंतजार करने की बात कहते हुए फिलहाल रिश्ता टाल दिया था। दोनों ही परिवारों को इस तरह की आशंका नहीं थी कि नाबालिग प्रेमी इंतजार नहीं कर पाएगा और इस तरह का खौफनाक कदम उठा लेगा। पहले प्रेमिका की बेरहमी से हत्या और फिर आरोपी के सुसाइड करने की इस घटना से गांव में हर कोई हैरान है।

देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, छीना युवक का मोबाइल