
Sacked policeman who recovered a pistol by week
सतना। मप्र के सतना जिले में कट्टा दिखाकर वसूली करने वाले विभाग के एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके पहले यह आरक्षक दो बार निलंबित भी हो चुका था। पुलिस ने बताया कि एसपी रियाज इकबाल ने आरक्षक 781 सुनील कंजर को बुधवार को सर्विस से डिसमिस कर दिया।
आरोप है कि आरक्षक जिस थाने में तैनात रहता था, वहां के लोगों से वूसली करता। इसकी हरकत से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी परेशान हो चुके थे। डायल 100 नागौद में ड्यूटी के दौरान दो व्यक्तियों से पैसे लेने व थाना अमरपाटन में पिस्टल दिखाकर पैसे की मांग करने के आरोप में आरक्षक के ऊपर सेवा बर्खास्तगी की गाज गिरी है।
इसके आलावा आरक्षक के ऊपर अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व उदासीनता बरतने, अनुशासनहीनता करने, कर्तव्य के दौरान निर्धारित वेशभूषा धारण न करने के आरोप भी हैं।
विभागीय कार्रवाई से भी नहीं सुधरा
लंबे अर्से तक गैरहाजिर रहने पर भी यह पूर्व में निलंबित हुआ था। इसकेे पूर्व सेवा रिकार्ड व अनुपस्थित अवधि में किए गए कदाचरण से पुलिस अधिकारी इस नतीजे पर पहुंचे कि अब भविष्य में सुनील कंजर में अच्छा पुलिसकर्मी बनने की संभावना नहीं है।
घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता कर नियमों का उल्लंघन करने एवं निंदा 17,चेतावनी 6, काम नहीं वेतन नहीं 4, एलआर 24-02 एवं 02 प्रकरणों में वेतनयमित असंचयी प्रभाव से रोकने के बाद भी आरक्षक में सुधार नहीं हुआ।
जेल की हवा भी खा चुका
बर्खास्त आरक्षक सुनील कंजर को थाना नागौद में तैनाती के दौरान गोपालटोला निवासी शिवप्रसाद वर्मा एवं उसके रिश्तेदार से गांजा रखने के आरोप में तलाशी लेने एवं उनके जेब से पैसे लेने की घटना पर एसपी ने निलंबित किया था।
निलंबन के दौरान अमरपाटन पहुंचा आरक्षक किरहाई इटमा कोठार में अंजू पाण्डेय के घर में क्राइम ब्रांच का अफसर बन घुस गया था और उसकी बेटी पर पिस्टल अड़ाकर 30 हजार की मांग की थी। तब थाना अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह जेल भी जा चुका है।
Published on:
04 Jun 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
