19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारनाथ एक्स में लूट, पैसेंजर में सवार होकर भाग निकले अपराधी

जीआरपी को मिले अहम सुराग, चोपन से बरामद हुए चोरी गए सूटकेश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satna Online

Jun 28, 2015

young man death

moving train

सतना

सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में घुसकर यात्रियों से हुई लूट मामले में जीआरपी को अहम सुराग मिले हैं। जीआरपी के मुताबिक, यात्रियों से लूटे गए सूटकेश व अन्य दस्तावेज चोपन स्टेशन के समीप बरामद हुए हैं। हालांकि, रेल पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी।


जीआरपी के मुताबिक, अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरी ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में सवार हो गए थे। जहां उन्होंने सूटकेशों में रखे जेवरात व नकदी निकाल लिए और सूटकेशों को बोगी में ही छोड़ दिए। जिन्हें चोपन स्टेशन में स्थानीय जीआरपी ने बरामद कर सतना जीआरपी को सौंप दिया है।


जानकारी लगते ही सतना जीआरपी भी चोपन पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। सतना जीआरपी थाना प्रभारी सीताराम बागरी ने बताया कि शुक्रवार की रात कटनी व शहडोल स्टेशन के बीच एसी कोच में घुसकर चोरों ने वारदात की थी। इसके बाद वे कटनी-चोपन पैसेंजर ट्रेन के अलग-अलग बोगियों में सवार होकर भाग निकले थे।


सारनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में लाखों की चोरी की वारदात की जानकारी होने पर संदेह के आधार पर चोपन जीआरपी चौकी ने सतना जीआरपी को अवगत कराया। लावारिश हालत में मिले तीन सूटकेशों में मिले सामानों की लिस्ट तैयार कर स्थानीय जीआरपी द्वारा सभी सामान सतना जीआरपी को सौंप दिया गया है। सतना जीआरपी ने बताया कि सूटकेशों में कपड़े व दस्तावेज हैं।



ये भी पढ़ें

image