
Satna City 42 Fixed Point CCTV camera start
सतना. शहर के रहवासी अब तीसरी आंख की नजर में रहेंगे। ट्रैफिक, आने-जाने वाले लोगों और अपराधियों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे शनिवार को शुरू कर दिए गए हैं। उम्मीद है, अब शहर में वारदात करने वाले अपराधी पुलिस की नजर से बच नहीं सकेंगे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए शहर के कुछ हिस्सों को कैमरे की नजर से देखा है। जल्द ही कैमरों को ऑपरेट करने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी जाएगी। अभी कैमरे लगाने वाली कंपनी हनीवेल के इंजीनियर और ऑपरेटर ही अपने स्तर से कैमरे के मूवमेंट और शहर की गतिविधियों पर नजर बनाए हैं।
नो-इंट्री प्वॉइंट पर एनपीआर
शहर के सभी नो-इंट्री प्वॉइंट और जिले की सीमा से बाहर जाने वाले मुख्य रास्तों पर एनपीआर किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभी संतोषी माता मंदिर तिराहा, कारगिल ढाबा के पास, मैहर बाइपास में खाना खजाना के पास, नो-इंट्री प्वॉइंट बगहा में एनपीआर कैमरे लगे हैं। इनकी खासियत यह है कि यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की नंबर प्लेट पर कैमरे फोकस करती हैं। जो वाहन गुजरते हैं उनके नंबर कैमरे में सेव हो जाते हैं। जरूरत पडऩे पर संबंधित वाहन की जांच की जा सकती है।
हर हिस्से पर नजर
शहर के सभी मुख्य चौराहों पर पी-टूजेड किस्म के कैमरे लगाए गए हैं। जो चौराहे के हर हिस्से पर मूवमेंट करते हुए वहां की गतिविधियों को कैद करते रहेंगे। इस तरह के 14 कैमरे सतना शहर में लगाए गए हैं। मौजूदा समय में सभी कैमरे का रिजल्ट बेहतर आ रहा है। जहां कुछ खामी है वहां सुधार भी तुरंत किया जा रहा है।
42 फिक्स कैमरे लगाए
पन्नी लाल चौक, संतोषी माता मंदिर तिराहा, कारगिल ढाबा के पास, अस्पताल तिराहा, खाना खजाना के पास, सोहावल मोड़, बगहा पेट्रोल पंप के पास, विश्वास राव सब्जी मंडी के पास, तिवारी टावर के पास रीवा रोड, सर्किट हाउस चौक, रेलवे स्टेशन, धवारी तिराहा, सिविल लाइन, यादव धर्मकांटा के पास फिक्स कैमरे लगाए हैं। एलआइसी ऑफिस के सामने बस स्टैंड मोड पर पुल निर्माण की वजह से अभी कैमरा नहीं लग सका है।
एसपी तय करेंगे ड्यूटी
सीसीटीवी कंट्रोल रूम के लिए तीन आरक्षक और इनके सुपरविजन के लिए एक अधिकारी को रखने की योजना है। इस स्टाफ की ड्यूटी एसपी के आदेश के बाद तय की जाएगी। फिलहाल हनीवेल कंपनी प्रतिनिधि ने अपनी डिमांड के अनुसार, कर्मचारियों की मांग पुलिस अधीक्षक के पास रखी है। ताकि जल्द ही पुलिस कैमरों को अपने स्तर से ऑपरेट करने लगे।
मैहर के बाद अब सतना के सीसीटीवी कैमरे टेस्टिंग मोड पर चालू कर लिए हैं। कंट्रोल रूम के लिए स्टाफ की स्वीकृति मिलते ही पुलिस इन्हें ऑपरेट
करने लगेगी।
अभिमन्यु सिंह, प्रोजक्ट इंजीनियर, हनीवेल
सीसीटीवी कैमरे अभी परीक्षण दौर पर हैं। मैहर और सतना को जल्द की एक साथ विधिवत शुरू कर लेंगे। इससे अपराध नियंत्रण में काफी हद मदद मिलेगी।
संतोष सिंह गौर, एसपी, सतना
Published on:
19 Aug 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
