7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satna EVM controversy: स्ट्रांग रूम में अनधिकृत प्रवेश पर सफाई, दीवार तोड़ने वालों पर एफआईआर

रात में हंगामे के बाद स्ट्रांग रूम को नए सिरे से कराया पैक

less than 1 minute read
Google source verification
Satna EVM controversy today big news in hindi

Satna EVM controversy today big news in hindi

सतना। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर शुक्रवार रात गंभीर सवाल उठे थे। कर्टन लेकर दो लोग स्ट्रांग रूम में पीछे से प्रवेश करते नजर आए। उसके बाद जमकर हंगामा हुआ। देररात जिला निर्वाचन अधिकारी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था। दूसरे दिन घटनाक्रम को लेकर एहतियातन कदम उठाए गए। स्पष्ट करने का प्रयास किया गया कि कार्टन में क्या था? साथ ही कई दिशा-निर्देश दिए गए। दिनभर की कवायद का परिणाम यह रहा कि अनाधिकृत प्रवेश पर प्रशासनिक सफाई देखने को मिली तो स्कूल परिसर की दीवार तोडऩे के मामले में एफआइआर कराई गई।

प्रशासन ने घटनाक्रम के करीब 12 घंटे बाद स्पष्ट किया कि वीवीपैट मशीन की बैटरी का खाली कर्टन था, जिसे स्ट्रॉग रूम में रखवाया गया था। स्पष्ट किया गया कि मैहर से कर्टन को कर्मचारियों द्वारा लाया गया था। फिर दीवार तोडऩे की स्थिति समझने के लिए सीसीटीवी की जांच की गई। उसके बाद पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री गोविंद सिंह कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी। इसके आधार पर पुलिस ने धारा 188 व 427 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। फुटेज जांचते हुए आरोपियों की पहचान की कोशिश की जाएगी।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने नए सिरे से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्ट्रांग रूम के खुले हिस्सों को पैक करा दिया। उनके साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर भी मौजूद रहे।