इन दिनों चल रही लम्बी छुट्टी के चलते एमपी टूरिज्म के कई स्पॉट्स की बुकिंग भी फुल हो चुकी है। कुछ इन छुट्टियों को कान्हा जाकर सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो कुछ पचमढ़ी की वादियों में आराम फरमा रहे है। हॉलीडे के लिए लोग खजुराहो, कान्हा, पेंच, पचमढ़ी, पन्ना टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ की सैर पर जाना पसंद कर रहे हैं। आइए आज हम इन स्थानों की विशेषता जानते हैं-