5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस ने महिला चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

-दुकानों में हो रही चोरियों का हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification

सतना

image

Ajay Chaturvedi

Aug 26, 2021

थाना कोलगवां

थाना कोलगवां

सतना. शहर की दुकानों में हाल के दिनों में बढ़ी चोरियों की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला चोर गिरोह को पकड़ा है जो दुकानों में घुस कर चोरी की घटना को बखूबी अंजाम दे रही थी। उनकी मॉडस अपरेंडी ऐसी रही कि दुकानदार को तमाम सुरक्षा प्रबंधों के बाद भी चोरी का पता ही नहीं चल पाता था। पुलिस भी इस गैंग को लेकर काफी परेशान रही।

इस महिला चोर गिरोह ने दो दिन पहले ही बस स्टेंड स्थित दुकान का शटर खोलकर चोरी की। लेकिन चोरों की ये कारस्तानी सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधारा पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन व नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां देवेंद्र प्रताप सिंह ने थाने की पुलिस संग गहन छानबीन करने के बाद महिला गिरोह को पकड़ लिया।

हालिया चोरी की घटना के पीड़ित व्यवसायी अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कोनिया कोठार के मूल निवासी और वर्तमान में किराये के मकान में कोलगांवा थाना क्षेत्र में रहने वाले पंकज कुमार चौधरी पिता रामविश्वास चौधरी (23 वर्ष) ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में उसकी एमपी आनलाइन की दुकान है। गत 23 अगस्त की शाम सात बजे दुकान खोलकर करीब आधा घंटा बाद दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन यानी 24 अगस्त की सुबह लगभग आठ बजे दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान का शटर में ताला लगा था। लेकिन जैसे ही शटर खोला तो अंद का हाल देख सन्न रह गया। दुकान के भीतर का सामान अस्त-व्यस्त था। सारा सामान अपनी जगह करने के दौरान पता चला कि दुकान से सीपीयू का मदर बोर्ड व हार्डडिस्क नहीं है। इनवर्टर की बैट्री आदि भी गायब मिला।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान थाना प्रभारी कोलगवां ने तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही अलग-अलग टीम बनाकर आरोपितों की पता लगाने को लगाया। जगह-जगह दबिश दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचित किया कि नारायण तालाब बसोर बस्ती की तरफ 3-4 महिलाएं बैट्री ले जाते दिखी हैं। इस पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थल पर दबिश दी गई तो वहां से चार महिलाएं चोरी के इनवर्टर की 10 बैट्रि संग मिलीं। महिलाओं से पूछताछ शुरू की गई तो सारा भेद खुल गया। महिलाओं ने बैट्री चोरी कबूल ली।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी रेशमा बंसकार पति संजय बंसकार (20 वर्ष), लक्ष्मी पति देवा बंसकार (22 वर्ष), संध्या पति कमल बंसकार (20 वर्ष) और खेतिया पति मिलन बंसकार (40 वर्ष) सभी नारायण तालाब बसोर बस्ती निवासी को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद बैट्रियों को जब्त कर लिया।