6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पांच जोन में बंटेगी सतना स्मार्ट सिटी, खुलेगे नए जोन कार्यालय

वार्ड होगा समस्याओं का निराकरण जनता को नहीं लगाने होगे निगम के चक्कर

less than 1 minute read
Google source verification
Satna Smart City will be divided into five zones

जोन कार्यालय खोलने की तैयारी में जुटा निगम

सतना। शहर के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें सड़क बिजली पानी जैसी शिकायतों के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे। शहर की जनता के सभी कार्य वार्ड स्तर पर हो सकें, इसके लिए निगम प्रशासन ने शहर को पांच जोन में बांटने का निर्णय लिया है। हर जोन सर्वसुविधायुक्त जोन कार्यालय का निर्माण काराया गया है। कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब निगम प्रशासन जोन कार्यलयों को शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। नए साल से पहले शहर को 5 नए जोन कार्यालयों की सौगात मिल जाएगी।

यहां बनाए गए जोन कार्यालय
नगर निगम कार्यालय में जनता का दबाव कम करने निगम प्रशासन ने शहर को पांच जोन में बांटा दिया है। इसमें जोन-1 धवारी, जोन-2 लालता चौक, जोन-3 टिकुरिया टोला, जोन-4 बरदाडीह तथा जोन-5 नईबस्ती को बनाया गया है। पांचों जोन में जोन कार्यालय बन कर तैयार हो चुके है और अब शहर की जनता को इनके शुरू होने का इंतजार है।

जोन कार्यालय में होंगे यह कार्य
शहर में पांच जोन कार्यालय खुलने से लोगों को निगम संबंधी किसी भी कार्य के लिए निगम कार्यालय नहीं जाना होगा। बिजली, पानी, सफाई आदि समस्याओं की शिकायत वह जोन कार्यालय में कर सकेगे। संपत्तिकर,जलकर संबंधी जानकारी एवं कर जमा करने जैसे सभी कार्य जोन कार्यालय में होगे। हर जोन में एक जोन प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।