दो मतदान केन्द्र ऐसे रहे जहां भाजपा प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट
सतना। सतना नगर निगम महापौर के त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 63292 मत पाकर विजय हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को 24916 मतों से हराया। सिद्धार्थ कुशवाहा को 38376 मत मिले। कांग्रेस से बगावत कर बसपा से चुनाव मैदान में उतरे सईद अहमद को 26151 मतों से संतोष करना पड़ा। लेकिन इनके मैदान में आने से न केवल मुकाबला त्रिकोणीय हो गया बल्कि भाजपा की राह भी आसान हो गई। मत प्रतिशत की स्थिति अगर देखें तो योगेश को 46.77 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया तो सिद्धार्थ पर 28.22 फीसदी मतदाताओं ने ही विश्वास जताया। सईद अहमद के पक्ष में 19.23 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की। मतदान केन्द्र में हुई वोटिंग देख कर यह भी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदाताओं ने पार्षद पद के लिए अलग तरीके से वोट किया है तो महापौर के लिए अलग तरीके से। जानिए किस मतदान केन्द्र में किस प्रत्याशी को कितने मत मिले