29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मध्यप्रदेश में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 25 से 30 मासूम थे सवार

Breaking: मध्यप्रदेश में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 25 से 30 मासूम थे सवार

2 min read
Google source verification
School Van accident in panna madhya pradesh

School Van accident in panna madhya pradesh

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अंतर्गत पवई थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया गया कि 25 से 30 मासूम बच्चों से खचा-खच भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत थी कि सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। फिर भी प्राथमिक उपचार के लिए आनन-फानन में राहगीरों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में भर्ती कराया गया। जहां दो दर्जन बच्चों को मलहम-पट्टी कर छुट्टी दे दी गई वहीं एक मासूम गंभीर बताया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा पवई थाना क्षेत्र के महगवां से पटोरी जाते समय हुआ है।

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे महगवां और पिपरिया के 25 से 30 बच्चों को लेकर सरस्वती ज्ञान मंदिर का टाटा मैजिक वाहन पटोरी की ओर जा रहा था। पटोरी पहुंचने से पहले ही स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर पटल गया। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय राहगीरों ने हादसा को देखते ही बचाव कार्य चालू करते हुए पवई पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने डायल 100 एवं 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर बच्चों की छुट्टी कर दी गई। वहीं एक गंभीर बच्चे का उपचार चल रहा है।

ये हुए हादसे में घायल
स्कूल वैन हादसे में रूचि सिंह 11 वर्ष ,नम्रता सिंह 7 वर्ष, प्रगति सिंह 10 वर्ष, सचिन 8 वर्ष, अम्रता सिंह 11 वर्ष, रूबी सिंह 10 वर्ष, बुद्ध सिंह 8 वर्ष, रूपाली सिंह 11 वर्ष के अलावा अन्य बच्चों को भी चौटे आई है। सभी घायल बच्चे महगवां एवं पिपरिया के बताए जाते है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोज की तरह सरस्वती ज्ञान मंदिर का वाहन गांव से पटोरी करीब एक किलो मीटर दूर जाया करता था।