
shirdi ke sai baba chamatkar
रीवा। महाराष्ट्र सहित देशभर में मशहूर शिरडी के साईं बाबा ने एक बार फिर चमत्कार दिखाया है। रीवा शहर के भक्तों का दावा है कि आसमान में दिखने वाले चांद में साईं बाबा की छवि दिखी है। जिसको देखने के लिए फोन में बातचीत के आधार पर कुछ समय के लिए श्रद्धालु घर से बाहर निकल आए थे। साईं बाबा की की छवि दिखने की खबर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर खूब वायरल हो रही है।
पूरी रात साईं बाबा की छवि दिखने की बात शहरभर में कौतूहल का विषय रही। साईं भक्त दूरसंचार के माध्यम से देर रात तक एक दूसरे को जानकारी देते रहे। हालांकि, जानकार लोग और स्थानीय प्रशासन ने इसे महज एक अफवाह बताया है। फिर भी ये मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग एक दूसरे को चांद में दिखने वाली साईं बाबा की तस्वीर को वायरल कर रहे है।
ऐसे हुआ चमत्कार
सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 11 से 12 बजे यह अफवाह उड़ी थी कि साईं बाबा की छवि चांद में दिख रही है। इसके बाद से लोग बड़ी तादाद में घर से बाहर निकलकर चांद में साईं बाबा को देखने लगे। कई लोग तो इस अवतार को देख भावुक हो गए और तस्वीरें भी लेने लगे।
लोगों ने बताया अफवाह
55 बसंत पार कर चुके राजेश दुबे ने बताया कि बचपन में हमे दादी मां बताया करती थी कि चांद पर एक महिला सिलबट्टे के साथ बैठी है। रात के समय चांद को उसी नजर से देखने पर वही छवि नजर आती थी जो दादी बताया करती थी। आज भी ठीक वैसा ही हो रहा है। हम जिसकी छवि जैसे देखना चाहेंगे वैसी दिखने लगती है।
ये फोटो हो रही वायरल
चांद की जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल की गई है और उसमे साईं बाबा की छवि दिखाने का प्रयास किया गया है। उसकी सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ लोगों से बातचीत की तो सबकी अलग-अलग राय निकली। किसी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की छवि देखी तो किसी ने कहा कि चश्मा हटा दिया जाए तो नरेन्द्र मोदी जैसे दिखते है।
Published on:
26 Sept 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
